श्योपुर : पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में एक छात्र के साथ कर्मचारी के द्वारा मारपीट के आरोप लगे है.छात्र ने छात्र संगठनों के साथ मिलकर मामले की शिकायत कलेक्टर अर्पित वर्मा एसपी बीरेंद्र जैन और कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी.पंरतु छात्र को न्याय नहीं मिला. इससे नाराज होकर छात्र कमल बैरवा ने छात्र संगठनों को साथ लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर कॉलेज के कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
छात्र कमल बैरवा का आरोप है कि जब वह श्योपुर के पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में अपनी BA कोर्स की कन्सीपट की TC यानी स्थानांतरण प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचा था कॉलेज में मौजूद एक कर्मचारी ने पहले तो उसे एक-दो घंटे तक इधर-उधर घुमाया. उसके बाद उक्त कर्मचारी ने उसके साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी.
जब छात्रा ने घटना का विरोध किया तो कॉलेज का स्टाफ उसे धमकाने का प्रयास भी कर रहा है. घटना दिनांक 3 जुलाई की है और आज 9 जुलाई तक छात्र की सुनवाई नहीं होने के चलते छात्र ने छात्र संगठनों को साथ लेकर कॉलेज के आगे अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी वहीं छात्रा का आरोप है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह धरना प्रदर्शन करेगा.
हैरानी की बात है श्योपुर जिले कलेक्टर अर्पित वर्मा समेत एसपी बीरेंद्र जैन को मामले की शिकायत भी दर्ज करवाने के बाद भी अब छात्र न्याय के लिए भटक रहा आखिर इतनी बड़ी लापरवाही जिम्मेदारों के द्वारा क्यों की गई है और अगर किसी भी प्रकार का एक्शन लिया है तो फिर कोई जवाब क्यों नहीं दिया है.