श्योपुर: जिले में खनिज के अवैध परिवहन और भंडारण के खिलाफ कलेक्टर अर्पित वर्मा के निर्देश पर माइनिंग विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई की है. यह कार्रवाई जिले के विभिन्न क्षेत्रों में की गई, जिसमें रघुनाथपुर, बड़ौदा, ढोढर और वीरपुर क्षेत्र शामिल हैं. माइनिंग विभाग ने पिछले हफ्ते इन क्षेत्रों से 8 वाहनों को अवैध खनिज परिवहन के आरोप में जब्त किया.
इन 8 वाहनों में 5 डंपर गिट्टी खनिज, एक डंपर मिट्टी खनिज और दो ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत खनिज के अवैध परिवहन में शामिल थे. माइनिंग विभाग की कार्रवाई के बाद इन वाहनों को संबंधित थाना क्षेत्रों में रखा गया है.
जब्त किए गए वाहनों पर श्योपुर कलेक्टर न्यायालय ने कुल 6 लाख 28 हजार 322 रुपए का जुर्माना लगाया है. इस कार्यवाही के तहत विभाग ने अवैध खनिज खनन और परिवहन को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई की है और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
खनिज विभाग के अधिकारी अभिषेक पटले ने इस संबंध में जानकारी दी और कहा कि विभाग लगातार शिकायतों पर कार्रवाई कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अवैध रेत खनिज परिवहन और भंडारण के खिलाफ कार्रवाई सख्ती से जारी रहेगी, ताकि जिले में खनिज के अवैध उपयोग पर रोक लगाई जा सके और प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके.