श्योपुर: जिले की कोतवाली थाना इलाके में एक बुजुर्ग महिला के साथ लूट करने वाला गला घोंटू गैंग का मुख्य सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. पुलिस ने महज 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह पूरी कार्रवाई एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता और नवागत थाना प्रभारी सतीश चौहान के नेतृत्व में की गई है. जिन्होंने घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम को एक्टिव कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस घटना को चुनौती के रूप में स्वीकार कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले और आरोपी को चिन्हित किया और महज 24 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा बुजुर्ग महिला से लूटे गए दोनों टॉप्स भी बरामद कर लिए गए.
गला घोंटू गैंग के मुख्य आरोपी का नाम असलम पुत्र अब्दुल शहजाद निवासी वार्ड क्रमांक 5 श्योपुर है. खास बात यह रही आरोपी ने लूट के बाद टॉप्स अपने साथी राजेंद्र उर्फ मोनू चौहान को बेचने को दे दिए. इसके बाद असलम और राजेंद्र ने मिलकर टॉप्स श्योपुर शहर के गणेश बाजार स्थित राजकुमार गोयल पुत्र शंभूदयाल गोयल को 20 हजार रुपए में गिरवी रख दिए. यही वजह है कि पुलिस ने दोनों को आरोपी बनाते हुए दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया, लेकिन साथी आरोपी अभी फरार है. उल्लेखनीय है कि बुधवार की शाम नगरपालिका के पीछे रहने वाली पुष्पा बाई पत्नी लक्ष्मीनारायण राठौर उम्र 90 साल अपने घर के बाहर बैठी थी, तभी आरोपी ने वृद्धा का मुंह दबाकर दोनों कानों के सोने के टॉप्स खींच लिए और भाग गया.
पुलिस ने वृद्धा के पुत्र लालचंद राठौर की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया और तलाश शुरू की. साथ ही एसपी वीरेंद्र जैन के निर्देशन और एसडीओपी राजीव कुमार गुप्ता की मॉनिटरिंग में कोतवाली टीआई सतीश चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई. टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, सायबर सेल की मदद ली गई और आरोपी असलम को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को लेकर कोतवाली पुलिस बुधवार की शाम को फिर से घटनास्थल पर पहुंची और क्राइम सीन रिक्रिएट किया गया. आरोपी को आज शुक्रवार को न्यायालय में में पेश किया जाएगा.
असलम जयपुर में भी है लूट का आरोपी
आरोपी असलम को गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली पुलिस ने जब उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला तो पाया कि उस पर जयपुर के थाना सोडाला जयपुर साउथ में भी वर्ष 2022 में लूट का मामला दर्ज है. थाना प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि वृद्ध से टॉप्स लूटने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसका एक साथी फरार है, लेकिन जहां दोनों ने टॉप्स गिरवी रखे थे. उस दुकानदार राजकुमार गोयल को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि तीसरे आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.