श्योपुर पुलिस का खुलासा: दुष्कर्म का केस करने की धमकी देकर ऐंठती थी महिला पैसे, 3 गिरफ्तार, 3 फरार की तलाश में जुटी पुलिस

Madhya Pradesh: श्योपुर जिले में कुछ दिनों से एक महिला के द्वारा मोटरसाइकिल सवार युवकों से लिफ्ट मांगकर उन्हें सूने जगह ले जाती फिर उन्हें रेप केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसे ऐंठती थी, कई लोगों के साथ हुए इस मामले की शिकायत श्योपुर जिले की विजयपुर थाना में दर्ज कराया गया, जहाँ पुलिस ने महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही उनके पास से नगदी रकम के साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है.

Advertisement

पुलिस द्वारा जानकारी ली गईं है कि, फरियादी अशोक पुत्र तुलाराम धाकड़ निवासी ग्राम ग्राम सकतपुर थाना बैराड़ जिला शिवपुरी ने विजयपुर थाने में एक आवेदन दिया था जिसमें उसने बताया कि बह श्योपुर जिले की विजयपुर थाना इलाके में स्थित छिमछिमा हनुमान मंदिर पर दर्शन करने के लिए गया हुआ था. तभी एक महिला के द्वारा उससे लिफ्ट मांगी गई. फरियादी ने उसे लिफ्ट तो दे दी परन्तु कुछ दूरी पर पहुंचने के बाद अन्य लोगों ने उसकी बाइक को रोक लिया और उसके साथ मारपीट कर उससे करीब 11 हजार रूपये छीन लिए और उसको धमकी दी कि 2.5 लाख रुपए उसे नहीं दिए गए तो उसे झूठे रेप केश में फंसा देंगे, पुलिस ने फरियादी के आवेदन पर पुलिस ने महिला समेत 6 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश कर महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने घटना के संबंध में पूछताछ की तो आरोपियों ने जुर्म कबूल लिया।पुलिस ने महिला समेत 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।आगे उक्त 3 आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस जांच करेगी तो हो सकता है बड़ा खुलासा

पुलिस द्वारा आरोपियों से और पूछताछ की जाएगी तो शायद यह भी खुलासा हो सकता है कि, यह आरोपी कितने दिनों से इस तरह का काम कर रहे है, इनके चंगुल में और कितने लोग फंस चुके है.

थाना प्रभारी बोले पुलिस जांच में जुटी हो सकता है खुलासा 

थाना प्रभारी राकेश शर्मा द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के निर्देशन में पुलिस ने यह कार्रवाई को अंजाम दिया है, हो सकता है. इन मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर सके जिससे पता लगेगा कि, इनके तार और कही तो नहीं जुड़े.इन आरोपियों द्वारा इस तरह की घटना और कही तो घटित नहीं की.

Advertisements