मध्य प्रदेश: श्योपुर में प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला के फॉलो पायलेट में लगे एसआई चिलवानी थाना प्रभारी योगेन्द्र नाथ शर्मा को एसपी बीरेंद्र जैन ने निलंबित कर दिया है. एसपी बीरेंद्र जैन ने यह कार्रवाई प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला की शिकायत पर की है. दरअसल कल 14 अगस्त को प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला का दौरा हुआ था. भ्रमण कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम प्रशासन के द्वारा किए गए थे.
जिसमें पुलिस प्रशासन ने पायलेट व्यवस्था का प्रभारी चिलवानी थाना प्रभारी योगेन्द्र नाथ शर्मा को बनाया गया था. चिलवानी थाना प्रभारी योगेन्द्र नाथ शर्मा 14 अगस्त को होटल राधिका विलास से प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला से बिना अनुमति लिए अपने कर्तव्य स्थल से चले गए, प्रभारी मंत्री के अन्य कार्यक्रम में जाने के समय सुरक्षा की व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई. जिस पर प्रभारी मंत्री राकेश शुक्ला द्वारा इस पर आपत्ति दर्ज कराई और उन्होंने इस मामले की शिकायत एसपी वीरेंद्र जैन से की.
एसपी वीरेंद्र जैन ने थाना प्रभारी के इस कार्य को दायित्व का निर्वहन निष्ठा पूर्वक उच्च व्यावसायिक दक्षता के साथ नहीं किया. जाकर उदासीनता एवं अनुशासनहीनता प्रदर्शित की. चिलवानी थाना प्रभारी योगेन्द्र नाथ शर्मा तत्काल प्रभाव से निलंबन की कार्रवाई की और उन्हें पुलिस लाइन में भेज दिया.