श्योपुर में भीषण सड़क हादसा, बीजेपी नेता की मौके पर ही मौत,

श्योपुर : कोटा के बूढ़ादीत क्षेत्र के सनीजा बावड़ी गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. दरअसल स्टेट हाईवे-70 पर चलती कार असंतुलित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रेफर कर दिया गया है.

Advertisement

तेज रफ्तार में जा रही थी कार तभी हादसा हुआ

बताया जा रहा है कि एक कार कोटा की ओर तेज स्पीड़ से जा रही थी तभी स्टेट हाईवे-70 पर सनीजा बावड़ी के पास पहुंचते ही ड्राइवर संतुलन खो गया और कार सड़क किनारे एक पेड़ से भिड़ गई. जोरदार टक्कर के बाद कार के भी परखच्चे उड़ गए. कार में कुल चार लोग सवार थे श्योपुर जिले के निवासी है.

मौके पर ही श्योपुर के बीजेपी के युवा नेता की मौत

हादसे में श्योपुर के बीजेपी नेता व पूर्व युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मीणा (40) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धर्मेंद्र मीणा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही बूढ़ादीत थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ASI नंदलाल सैनी ने घटनास्थल की जांच करके कार्रवाई शुरू की.

गंभीर घायलों को किया कोटा रेफर

घटना में चेतन शर्मा और देवेंद्र गोचर को गंभीर चोटें आईं. दोनों घायलों को सुल्तानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए कोटा रेफर कर दिया गया। वहीं कार में सवार चौथे व्यक्ति धर्मेंद्र गौतम को हल्की चोटें आईं जिनका सुल्तानपुर में ही उपचार किया गया. प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है की तेज रफ्तार कार के असंतुलन होने के कारण दुर्घटना हुई.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, सहित आला नेताओं ने शौक व्यक्त किया 

सड़क हादसे में बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष एवं युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र मीणा की मौत के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर पूर्व वन मंत्री रामनिवास रावत समेत आला नेताओं ने सोशल मीडिया पर शौक संवेदना व्यक्त की है. इसके अलावा जिले के युवाओं पत्रकारों ने बीजेपी नेता की मौत के बाद शौक संवेदना व्यक्त की है.

बीजेपी नेता की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

बताया जा रहा है कि भाजपा नेता धर्मेंद्र मीणा व्यवहारिक व्यक्ति थे और हमेशा अपने चेहरे पर खुशी रखते थे अब उनकी मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. और ग्रामीणों में शौक व्याप्त है.

Advertisements