श्योपुर : राजगढ़ जिले के शासकीय कन्या हायर सेकेण्ड्री स्कूल में पदस्थ शिक्षक राशिद खॉन पर गौ माता के साथ कथित कुकृत्य का गंभीर आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद श्योपुर ने सख्त कार्रवाई की मांग की है. परिषद ने इस विषय में पुलिस अधीक्षक श्योपुर को ज्ञापन सौंपा है.ज्ञापन में बताया गया है कि ग्राम बगडूआ निवासी राशिद खॉन की हरकत 28 जुलाई को सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसमें वह गौ माता के साथ आपत्तिजनक कृत्य करते हुए नजर आ रहा है. परिषद का कहना है कि यह कार्य न केवल घोर आपत्तिजनक है, बल्कि पूरे हिंदू समाज की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाने वाला है.
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने मांग की है कि आरोपी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से बर्खास्त किया जाए. साथ ही, आरोपी पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए, जिसमें आवश्यकता होने पर ‘बुलडोजर कार्यवाही’ जैसे कदम भी शामिल हों, ताकि ऐसे मानसिकता के लोगों को सबक मिले और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके.
परिषद ने यह भी चिंता जताई कि ऐसे विकृत मानसिकता वाला व्यक्ति यदि कन्या स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत रहेगा, तो छात्राओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिह्न लग जाता है.ज्ञापन सौंपते समय जिला मंत्री नंदकिशोर उपाध्याय सहित परिषद के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि आरोपी के खिलाफ शीघ्र और कठोर कार्रवाई नहीं की गई, तो परिषद जन आंदोलन का रास्ता अपनाएगी.पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच का आश्वासन दिया है.