श्योपुर: सरकारी आवास में मिला वन कर्मी का शव, वन अमले में मचा हड़कंप…मौत की वजह स्पष्ट नहीं

श्योपुर: जिला स्थित कराहल सरकारी आवास में वन कर्मी के शव मिलने से यहां पर अफरा-तफरी मची हुई हैं. दरसअल विभाग के कर्मचारियों के कमरे से वन रक्षक लाड़ली लाल जोशी बंद कमरे में पड़ा मिला था. श्योपुर निवासी लाड़ली लाल जोशी तेज बारिश के दौरान अपने सरकारी आवास में सो गया था. उन्होंने सरकारी आवास कमरे की अंदर से कुंडी लगा रखी थी. जब वन रक्षक दो दिन से कही नहीं दिखे तो स्टाफ ने खिड़की से अंदर की तरफ झांककर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

Advertisement

वन रक्षक लाड़ली लाल जोशी अपने सरकारी आवास में उल्टे मृत अवस्था में पड़े मिले. इसके बाद वन कर्मियों ने मृतक के परिजनों और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कराहल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वन रक्षक के परिजन वृंदावन दर्शन करने गए थे 

जानकारी के अनुसार, वन रक्षक लाड़ली लाल जोशी के परिजन वृंदावन दर्शन करने के लिए गए थे. उन्होंने अपने पिता को कई बार कॉल भी किया था, पंरतु जब लाड़ली लाल जोशी ने उनका कॉल नहीं उठाया तो उन्होंने वन विभाग के कर्मियों को उसकी जानकारी दी. जब कर्मियों ने उनके आवास में जाकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़े मिले. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे.

पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी

कराहल थाने में पदस्थ एएसआई बृजेश राजौरिया ने बताया कि कराहल रेंज कराहल में पदस्थ है. वन रक्षक लाड़ली लाल जोशी वन कर्मियों ने कराहल थाना पुलिस को बताया कि दो तीन दिन से उनका गेट बंद है. अंदर खिड़की से देखा तो वनरक्षक लाडली लाल जोशी नीचे मृत अवस्था में पड़े हैं. उनके परिजनों को सूचना दी. परिजनों की उपस्थिति में सरकारी आवास के गेट को तोड़ा गया. उनके शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया गया. वनरक्षक के नाक से खून आ रहा था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद यह खुलासा हो जाएगा कि उनकी मौत किन कारणों के चलते हुई है. पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

 

Advertisements