श्योपुर: दीवार तोड़कर घर में घुसे चोर, जेवरात और नकदी लेकर फरार…पुलिस जांच में जुटी

मध्यप्रदेश: श्योपुर तहसील के नागदा गांव में एक मकान से चोरी का मामला सामने आया है. ओमप्रकाश पुत्र प्रभुदास के घर में चोरों ने दीवार तोड़कर अंदर घुसा. परिवार के बरामदे में सोने के दौरान चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. चोर बक्सा में रखी सोने-चांदी के जेवर ले गए. इसके अलावा 35 हजार रुपए की नकदी भी चुरा ली. सुबह जब परिवार ने कमरे की कुंडी खोली, तो दीवार में बड़ा छेद मिला और बक्सा शूटकेस खुला बिखरा हुआ था.

Advertisement

ग्रामीणों के अनुसार, क्षेत्र में यह पहली चोरी नहीं है. चोर आए दिन पशुओं की चोरी सहित छोटी-मोटी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पिछली चोरियों का अभी तक खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने बताया कि सलापुरा नहर से लेकर गांव तक देर रात शराबियों का जमावड़ा रहता है. अज्ञात लोग कई बार बाइक से घूमते रहते हैं. पुलिस ऐसे लोगों को पाबंद करे.

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल

ग्रामीणों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं. उनकी मांग है कि पुलिस चोरों को पकड़ने में अधिक सक्रियता दिखाए. परमाणु बिजलीघर के सामाजिक सरोकार से क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाने की मांग की. बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात की जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली पुलिस चोरों की तलाश में जुटी 

कोतवाली थाने में पदस्थ कमलेंद्र सिंह कुशवाहा ने बताया कि फरियादी ओमप्रकाश पुत्र प्रभुदास बैरागी निवासी नागदा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके घर की दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जल्द ही अज्ञात चोर पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

 

Advertisements