श्योपुर: नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं तेज बहाव में बही, दो की बची जान…एक का शव 6 घंटे बाद बरामद

श्योपुर: जिले के सोइंकला गांव में सीप नदी में नहाने गई तीन बालिकाएं तेज बहाव में बह गईं. मौके पर मौजूद एक ग्रामीण युवक ने दो बालिकाओं मिनाक्षी और शिवानी को बचा लिया. हालांकि गरिमा (13) नदी के तेज बहाव में लापता हो गई. देहात थाना प्रभारी शशि तोमर ने बताया कि सोइकला में सीप नदी में नहाते समय डूबी गरिमा (13) का शव छह घंटे चले रेस्क्यू के बाद मिल गया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, तीनों बालिकाएं नदी में नहा रही थीं. अचानक पैर फिसलने से वे पानी में बहने लगीं. शोर सुनकर एक स्थानीय युवक ने तुरंत नदी में छलांग लगाई. उसने दो लड़कियों को बचा लिया. सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. नदी का बहाव तेज होने से बचाव काम में परेशानी आ रही थी. हालांकि छह घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बच्ची का शव मिल गया है.

कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला 

एसडीआरएफ जवान नवदीप शर्मा ने बताया कि एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि तीन नाबालिक लड़की नहाते समय पानी में डूब गई है. सूचना मिलने के बाद तत्काल एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची जब तक ग्रामीणों ने दो बालिकाओं को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया. एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर करीब 6 घंटे बाद बालिका के शव को बाहर निकाला गया. बालिका की मौत के बाद परिजनों और क्षेत्र में मातम पसर गया है.

Advertisements