Left Banner
Right Banner

श्योपुर: बिजली का खंभा तोड़ते हुए घर में घुसा ट्रक, नशे में धुत था चालक…परिवार बाल-बाल बचा

मध्यप्रदेश: श्योपुर में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है. यह घटना खातोली हाईवे पर स्थित प्रेमसर गांधी नगर गांव की है, जहां एक अनियंत्रित ट्रक बिजली के खंभे को तोड़ता हुआ सीधे एक घर में जा घुसा. इस दुर्घटना में घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सौभाग्यवश उस समय घर में सो रहे परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित बच गए.

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. सड़क पर बिजली के खंभों और अन्य सामान के टूटने से चारों ओर मलबा फैल गया, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्रक चालक को भी गंभीर चोटें आई होंगी. ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है. घर की छत के आगे लगे बांस, बल्लियां और लकड़ियाँ टूटकर अंदर जा गिरीं.

बिजली के खंभे को टक्कर लगने से पूरे इलाके की बिजली व्यवस्था ठप हो गई है. तारों में खिंचाव के कारण आसपास के अन्य खंभे भी टूट गए. हादसे की जानकारी मिलते ही देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि ट्रक चालक शराब के नशे में धुत होकर तेज गति और लापरवाही से वाहन चला रहा था. यह ट्रक कोटा से श्योपुर की ओर आ रहा था. गनीमत रही कि गांव का ट्रांसफार्मर पहले से ही खराब था और बिजली बंद थी, वरना हादसा और भी भयावह हो सकता था.

Advertisements
Advertisement