श्योपुर : जिले की पुलिस ने दो युवकों को अलग अलग स्थान से गिरफ्तार किया है.आखिर दोनों युवकों ने क्या जुर्म किया था.और पुलिस ने इनको किस जुर्म में गिरफ्तार किया.क्यों इन दोनों युवकों ने अपराध को अपने लगे लगाया है. जानकारी के मुताबिक नशे की लत ने इन दोनों युवकों को अपराध के दल दल में धकेल दिया है.अब पुलिस ने दोनों युवकों को रंगे हाथों दबोच लिए गए. दोनों युवकों ने फिल्मी अंदाज में बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया.जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग.
बीते 17 सितंबर को बडौदा थाना पुलिस को फरियादी रामरूप पुत्र मनफूल कड़ेरा निवासी ग्राम करनाखेड़ली ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी.कि उसकी बाइक पांडोला गांव से चोरी हो गई.फरियादी ने पुलिस को बताया कि बह राम रतन शिवहरे के यहां मजदूरी करने के लिए पहुंचा था.तभी बह अपनी बाइक सड़क किनारे लगाकर चला गया. और जब 5 मिनिट के बाद बह लौटकर आया तो पता चला कि उसकी बाइक मौके पर नहीं है.
आसपास तलाश करने के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी.सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस को पता चला कि बाइक चोरी करने वाले कोई बाहर के नहीं बल्कि श्योपुर जिले के रहने वाले है.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
बड़ौदा थाना प्रभारी सत्यम गुर्जर ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर और सीसीटीवी फुटेज की मदद से चोरी करने वाले बदमाशों का खुलासा किया है.पुलिस ने आरोपी जीतू उर्फ सोमदेव पुत्र रामलखन शर्मा उम्र 34 साल निवासी बमौरी हाला थाना आवदा और ओमप्रकाश उर्फ सोनू पठान पुत्र सोजी धाकड़ उम्र 30 साल निवासी फ़िलोजपुरा को गिरफ्तार किया है.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने उनके गांव से गिरफ्तार किया है।हालांकि पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की है.इस कार्रवाई में बडौदा थाना प्रभारी सत्यम सिह गुर्जर, पांडोला चौकी प्रभारी श्यामवीर सिह यादव, प्रआर.सुनील भार्गव, प्र.आर.अजय दौहरे, प्र. आर.नीरज कटेरिया, आर.राकेश कुमार, आर.मनोज शर्मा, आर.चा.कुलदीप शर्मा की अहम भूमिका रही.
नशे की लत ने दोनों आरोपियों को अपराध करने पर मजबूर किया
जानकारी के मुताबिक जीतू उर्फ सोमदेव पुत्र रामलखन शर्मा उम्र 34 साल निवासी बमौरी हाला थाना आवदा और ओमप्रकाश उर्फ सोनू पठान पुत्र सोजी धाकड़ उम्र 30 साल निवासी फ़िलोजपुरा दोनों आरोपी स्मैक का नशा करते है.नशे की लत ने इन्हें चोरी की घटना करना पर मजबूर कर दिया है. दोनों आरोपियों ने पहले तो बाइक खड़ी देखी फिर दोनों आरोपियों ने बाइक को फिल्मी अंदाज में उसे महज 5 मिनिट से अंदर उड़ा कर ले गए.अब पुलिस में उन्हें सलाखों के पीछे धकेल दिया है.