श्योपुर : शहर में बने मेडिकल कॉलेज से बड़ी खबर सामने आई है. बाहर और यहां एमबीबीएस करने वाले छात्रों को नए सत्र से एक और सुविधा मिलने जा रही है. यहां से डॉक्टर बनने वाले स्टूडेंट अब एमडी भी कर सकेंगे. एक्सपर्ट डॉक्टर बनाने के लिए यहां पीजी कोर्स शुरू किए जाएंगे. अब एमबीबीएस डिग्री के अलावा एमडी की डिग्री लेकर भी काबिल डॉक्टर सृजित होंगे. इस उपलब्धि के मिलना श्योपुर के लिए बड़े गर्व की बात है. अब यहीं पर ही एमडी डॉक्टर मिल सकेंगे.
श्योपुर जिला अस्पताल में बनी डॉक्टरों की कमी की समस्या अब जल्द खत्म हो जाएगी. ऐसा इसलिए कि शासन के द्वारा 40 डॉक्टरों की पदस्थापना श्योपुर जिले में कर दी गई है. श्योपुर में आने वाले 40 डॉक्टरों में से कुछ तो एक के बंध पत्र पर तो कुछ दो तथा पांच साल के बंध पत्र के तहत अपनी सेवाएं श्योपुर में देगे. वैसे तो इन डॉक्टरों की पदस्थापना श्योपुर के मेडिकल कॉलेज के लिए शासन की ओर से की गई है, मगर ये सभी डॉक्टर सीएमएचओ श्योपुर के अंडर में रहेगे और सीएमएचओ इन डॉक्टरों की सेवाए जरूरत के लिहाज से जिला अस्पताल श्योपुर ले सकेगे. इस तरह के अधिकार भी सीएमएचओ के पास रहेगे.
खास बात यह है कि शासन के द्वारा इन डॉक्टरों की पदस्थापना किए जाने से श्योपुर के मेडिकल कॉलेज का संचालन इसी सत्र से शुरू होने की उम्मीद भी बंध गई है. यहां बता दें कि श्योपुर जिला अस्पताल में इन दिनों डॉक्टरों की कमी की गंभीर समस्या बनी हुई है. हालात यह हो गए है कि डॉक्टरो की कमी के कारण जिला अस्पताल की इमरजेंसी ड्यूटी का रोस्टर भी गडबडा गया है.
वहीं ओपीडी में भी डॉक्टरों की अधिकांश कुर्सी खाली पडी नजर आती है. जिसकारण इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को समय पर समुचित इलाज नहीं मिल पाता है. ऐसे में जिला अस्पताल में डॉक्टरो की कमी के कारण हंगामे की स्थिति भी आए दिन निर्मित होती रहती है. मगर अब जिला अस्पताल में बनी डॉक्टरों की कमी की ये समस्या जल्द ही दूर हो जाएगी.
ये 40 डॉक्टर आएंगे श्योपुर में
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों की माने तो मेडिकल कॉलेज श्योपुर के लिए शासन के द्वारा 40 जूनियर डॉक्टरों की पदस्थापना की गई है. जो बंधपत्र के तहत अपनी सेवाएं श्योपुर जिले में देगे। श्योपुर में जिन 40 डॉक्टरों को पदस्थ किए जाने का आदेश जारी हुआ है, उसमें डॉ दुष्यंत कारखुर, सुजीत सिंह तोमर, अभिषेक प्रजापति, मलूक सिंह धाकड, हरित स्वामी, पर्शव जैन, राहुल कुमार जाटव, अश्विनी रावत, अंजली इंडोतिया, आदर्श भार्गव, विवेक जैन, कामिनी राजे, अनुराग रोहतक, अमन गुप्ता, कुशाग्र गर्ग, दीपक त्यागी, इशिता गोयल, शशांक जैन, श्यामसुंदर, अमन विजय, नकुल त्यागी, चिन्मय सिकरवार, संस्कार गौतम, बृजराज कौसल, अंकुर शर्मा, इशिता गर्ग, गौरव कुमार धाकड, अभिषेक शर्मा, सौरभ सिंह दादोरिया, यशवंत कुमार, सरस सिंगल, प्रबल प्रताप सिंह यादव, आकाश कुमार शाक्य, अमन शर्मा, पियूष गुप्ता, दिलीप धाकड, धीरज शाक्य, पुनीत धाकड शामिल है। इन डॉक्टरों में से कोई अपनी सेवाएं एक साल के लिए तो कोई दो साल तो कोई पांच साल के लिए श्योपुर जिले में प्रदान करेंगे.
डॉ डीएस सिकरवार सीएमएचओ ने दी जानकारी
श्योपुर को को 40 नए डॉक्टर मिले है. शासन स्तर से इन डॉक्टरों की पदस्थापना श्योपुर मेडिकल कॉलेज के लिए हुई है। लेकिन फिलहाल इनकी सेवाएं जिला अस्पताल श्योपुर में ली जाएगी. इसलिए इन नए डॉक्टरों की ज्वाइनिंग के बाद जिला अस्पताल मे डॉक्टरों की कमी दूर दूर तक नजर नहीं आएगी और स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर हो जाएगी.