श्योपुर : चंबल नहर में कूदी महिला, घरेलू कलह से तंग आकर उठाया कदम

श्योपुर: जिले के कोतवाली थाना इलाके के कलारना गांव के पास चंबल नहर में एक महिला में आत्महत्या करने के इरादे से छलांग लगा दी. लेकिन बहा पर मौजूद लोगों ने उसे तुरंत नहर से बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. लोगों के अनुसार कलारना गांव निवासी आदिवासी महिला ने घरेलू कलह के चलते आत्मघाती कदम उठाया है.मौके पर। मौजूद लोगों ने तत्काल कोतवाली पुलिस और एंबुलेंस को जानकारी दी.सूचना मिलने के बाद 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और आदिवासी महिला को तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया है.

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 

महिला के नहर में कूदने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.जिसमें ग्रामीण महिला को नहर से रस्सियों की मदद से बाहर निकालते नजर आ रहे है और एक युवक रेस्क्यू करते हुए वीडियो बनाता नजर आ रहा है. जिसमें महिला के रोने की आवाज भी आ रही है. ग्रामीणों के मुताबिक महिला ने यह कदम घरेलू कलह के चलते उठाया.

थाना प्रभारी बोले सूचना मिली थी पंरतु कोई शिकायत थाने पर नहीं आई है 

इस मामले में जब कोतवाली थाना प्रभारी सतीश दुबे से जानकारी ली तो उनका कहना है कि कालारना गांव में एक आदिवासी महिला के नहर में कूदने की जानकारी मिली है. हमने तत्काल पुलिस टीम को मौके पर रवाना कर दिया.महिला और परिजनों ने पूछताछ की जा रही है. अभी तक किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं आई है. अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई की जाएगी.

महिला ने आत्महत्या क्यों की पुलिस जांच में जुटी 

आखिर आदिवासी महिला में आत्महत्या का कदम क्यों उठाया है.यह तो स्पष्ट नहीं हो सका है.परिजनों ने भी पुलिस को किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी.नहर में कूदने बाली महिला ने पुलिस को कुछ नहीं बताया है. अगर महिला पुलिस को शिकायत करती है. तो शायद महिला के नहर में कूदने के कारणों का खुलासा हो सकेगा.जब महिला ने नहर में छलांग लगाई तो गांव के बनवारी गुर्जर, बलराम गुर्जर, विष्णु गुर्जर, भरत गुर्जर, महावीर गुर्जर ने तत्परता दिखाते हुए महिला की जान बचाई है.

Advertisements
Advertisement