श्योपुर: मेले में महिलाओं से छेड़छाड़, विरोध करने पर फेंकी ईंट; एक आरोपी की हुई पहचान

श्योपुर : हजारेश्वर मेला ग्राउंड में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला सामने आया है.पीड़िता ने बुधवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

Advertisement

 

घटना 18 मई की रात करीब 10 बजे की है.पीड़िता अपनी बहन, माँ और बच्चों के साथ मेला देखने गई थी.मेले के गेट पर दो अज्ञात युवकों ने उनके साथ अश्लील हरकतें की.युवकों ने महिलाओं को कोहनी मारी और छूने की कोशिश की। विरोध करने पर उन्होंने गालियां दीं और पीछा किया.

 

महिलाएं डर कर घर लौट रही थीं.रात 11:30 बजे मुख्य बाजार में दौलतराम गुप्ता के मकान के पास वही दोनों युवक चेहरे पर साफी बांधकर काली स्प्लेंडर बाइक से आए. उन्होंने महिला की ओर ईंट फेंकी, लेकिन वह बच गई.

 

जांच में एक आरोपी की पहचान किला श्योपुर निवासी साहिल पुत्र बन्नू कट्टा के रूप में हुई है.दूसरे आरोपी की तलाश जारी है। पीड़िता ने डर के कारण तुरंत रिपोर्ट नहीं की.बाद में परिवार के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.

 

भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण ने एसडीओपी और टीआई से मिलकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.घटना से क्षेत्र में रोष है.महिलाएं मेले में जाने से कतरा रही हैं। सोशल मीडिया पर भी इस घटना का विरोध हो रहा है.

Advertisements