श्योपुर : पुलिस की मानवता को दर्शाता हुआ एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. यह वायरल वीडियो है श्योपुर कोतवाली थाने में पदस्थ ASI ब्रजराज सिंह यादव का, जो लोगों की मदद करने के लिए अक्सर ही चर्चाओं में रहते हैं. हाल ही में सड़क पर पड़े घायलों को उन्होंने रात के समय अस्पताल पहुंचाया था.
जहां उसका इलाज चल रहा हैं. ब्रजराज सिंह यादव परिवार के साथ रात के समय जब देवास से अपने घर श्योपुर लौट रहे थे,तभी ब्यावरा पचोर हाईवे पर उन्होंने खासी भीड़ लगी देखी. जिम्मेदार अधिकारी के नाते उन्होंने रुक कर जब वहां पूछताछ की,तो पता चला दो युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर पड़े हुए है. उन्होंने घायल युवकों की हालत देखी तो तत्काल कंट्रोल रूम में फोन कर एंबुलेंस भिजवाने के लिए निर्देश दिए.
हालांकि, एंबुलेंस के आने में लग रहे समय की प्रतीक्षा न करते हुए उन्होंने तत्काल उनको को अपने बेटे भाई आशीष यादव नितिन यादव और रंजीत यादव के साथ अपनी ही गाड़ी से ब्यावरा स्वास्थ केंद्र पहुंचाया. जहां उन्होंने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. यह घटनाक्रम सोमवार रात का है और हादसे में घायल व्यक्ति के नाम चेतन और नन्दू है जो कालिया खेड़ी गांव के निवासी है. डॉक्टरों ने जब उसका इलाज शुरू किया तब तक ASI ब्रजराज सिंह यादव वहीं रहे और उसके बारे में जानकारी जुटाते रहे. जब उनके घर वालों के बारे मेंं का पता चला तो उन्हें भी तत्काल सूचना दी गई.
सूचना के बाद घायल नन्दू और चेतन के घर वाले अस्पताल पहुंचे और उन्होंने ASI ब्रजराज सिंह यादव का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया.
आपको बता दें कि ASI ब्रजराज सिंह यादव सदैव ही लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं. कई बार लोगों की मदद भी कर चुके है. जब डॉक्टरों को भी इस बात का पता चला तो उन्होंने भी ASI ब्रजराज सिंह यादव द्वारा किए गए इस कार्य के लिए उनकी जमकर तारीफ की थी.