श्योपुर का सरकारी हॉस्टल बना यातना गृह – भूखे छात्रों का कलेक्टर बंगले पर धरना प्रदर्शन

श्योपुर : जिले के सरकारी हॉस्टल में छात्रों के साथ किस हद तक अमानवीयता हो रही है. इसका ताजा मामला शहर के एक शासकीय पोस्ट मैट्रिक हॉस्टल का निकाल कर सामने आया.छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल का अधीक्षक वीरेंद्र सिंह जगनेरी हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के साथ अभद्रता करता है और मेनू अनुसार खाना तक नहीं देता है. जब वह अधीक्षक से इस मामले की शिकायत करते हैं तो अधीक्षक उन्हें डराता धमकता है और उनके साथ अभद्रता और थाने में एफआईआर करने की धमकी भी देता है.

 

जब छात्रों को खाना नहीं मिला तो छात्रों ने रविवार की देर रात कलेक्टर अर्पित वर्मा के बंगले पर पहुंच गए और उन्होंने धरना प्रदर्शन कर दिया.शिकायत मिलने के बाद एसडीएम गगन सिंह मीणा अनुसूचित जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त आरके गुप्ता भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी भी मौके परप हुंच गई.

 

छात्रों का आरोप है कि छात्रावास में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. अधीक्षक धार्मिक पर्वों पर भी अनुचित व्यवहार करते हैं. जन्माष्टमी पर मिठाई का वितरण नहीं किया गया 1 महीने से अखबार की मांग की जा रही है लेकिन कोई व्यवस्था नहीं की गई.छात्रों के अनुसार अधीक्षक उन्हें सुबह का भोजन शाम को खाने को कहते है.पानी की टंकी की सफाई भी नहीं कराई गई छात्रों ने स्पष्ट किया कि वर्तमान अधीक्षक उन्हें स्वीकार नहीं है.

 

उन्होंने किसी अन्य अधिकारी की नियुक्ति की मांग भी की है.सहायक आयुक्त ने छात्रों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जल्द जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया छात्रों का कहना है कि अधीक्षक की लापरवाही से छात्रावास का माहौल खराब हो गया है.

छात्र बोले 3 बार शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई 

छात्र कश्मीर जाटव, प्रताप सहित अन्य छात्रों ने बताया कि पोस्ट मैट्रिक छात्रावास में निवास करने वाले छात्रों ने मेन्यू अनुसार खाना,सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं और अधीक्षक बीरेंद्र सिंह जगनेरी की शिकायत अनुसूचित जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त से की पंरतु कोई एक्शन नहीं हुआ. रविवार को जब मेन्यू अनुसार खाना नहीं बना तो छात्रों ने अधीक्षक से बोला तो उन्होंने छात्रों को धमकाते हुए कहा कि जहां जाना है जाओ कलेक्टर से कर दो मेरी शिकायत मेरा कुछ भी नहीं बिगड़ेगा.नाराज छात्रों ने रविवार की देर रात भूखे प्यासे कलेक्टर बंगला पर धरना देने पहुंचे तो प्रशासन में हड़कंप मच गया.जब जाकर प्रशासन मौके पर पहुंचा

जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई ने सहायक आयुक्त को लगाई जमकर फटकार 

जिला पंचायत अध्यक्ष गुड्डी बाई आदिवासी भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो के आधार पर हॉस्टल पर पहुंची. उन्होंने सहायक आयुक्त को जमकर फटकार लगाई

अनुसूचित जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त बोले अधीक्षक को हटाकर जांच की जाएगी 

अनुसूचित जनजाति विभाग के सहायक आयुक्त आरके गुप्ता ने बताया कि छात्रों ने कलेक्टर अर्पित वर्मा के बंगले पर धरना प्रदर्शन किया.जिसकी जानकारी हमे लगी तो हम मौके पर पहुंचे. और छात्रों को हॉस्टल लेकर पहुंचे जहां देर रात उनको खाना बनवाया गया और अधीक्षक को हटा दिया जाएगा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisements
Advertisement