मुस्लिम समाज पर श्योपुर की महिला तहसीलदार ने की टिप्पणी विवाद बढ़ा तो कह दिया sorry, कारण बताओ नोटिस जारी

श्योपुर : महिला तहसीलदार को विवादित पोस्ट करना भारी पड़ गया. उन्होंने ईद के मौके पर काली पट्टी बांधकर विरोध करने की घटना को लेकर ऐसा कुछ लिखा कि विशेष वर्ग ने इसका विरोध शुरू कर दिया. बड़ी संख्या में जब लोग उनके पास पहुंचे तो उन्होंने कहा, OK Sorry…

Advertisement

सोशल मीडिया पर भड़का विशेष वर्ग

दरअसल, विवादित पोस्ट करने वाली महिला तहसीलदार का नाम अमिता सिंह तोमर है जो वीरपुर तहसील में पदस्थ हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- “ईद के त्यौहार को मातम का त्योहार बना दिया, कितने के अब्बा मर गए जो काली पट्टी बांधकर त्यौहार मनाया, सादर श्रद्धांजलि.” उनका यह पोस्ट जमकर वायरल हो गया. जिसके बाद विशेष वर्ग ने कलेक्टर जनसुनवाई में इसकी शिकायत की है.

बता दें कि अमिता सिंह तोमर कौन बनेगा करोड़पति में  जीतकर सुर्खियों में रह चुकी हैं. 

नेताओं पर भी कर चुकी हैं विवादित टिप्पणी

महिला तहसीलदार इससे पहले नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट करने के लिए भी विवादों में घिर चुकी हैं. जिसकी वजह से उन्हें हटाया गया था. लेकिन इसके बावजूद उन्होंने टिप्पणी करना बंद नहीं किया.

विशेष वर्ग के भड़कने पर कहा- आई एम सॉरी

महिला तहसीलदार के पोस्ट पर विशेष वर्ग ने उन्हें घेर लिया और उनकी पोस्ट का प्रिंटआउट निकलकर उनके सामने रखा और जवाब माँगा. इस पर उन्होंने इसे फेसबुक से हटाने की बात कहते हुए सॉरी बोलकर माफी भी मांगी.

एक गलती बार-बार कैसे?

महिला तहसीलदार की इस तरह का विवादित पोस्ट लगातार करने की वजह से उन पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए. हालांकि वह माफी मांग चुकी हैं लेकिन एक प्रशासनिक अधिकारी का इस तरह बार-बार कृत्य करना महज संयोग है या जानबूझकर किया जाने वाला काम है यह सोचने वाली बात है.

विवाद बढ़ता देख एसडीएम ने तहसीलदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया

वीरपुर तहसीलदार अमिता सिंह तोमर को सोशल मीडिया पर मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में अनुविभागीय अधिकारी, विजयपुर द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वीरपुर में जनसुनवाई के दौरान यह मामला संज्ञान में आया, जिसके बाद अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने संज्ञान लेते हुए तहसीलदार अमिता तोमर से तीन दिनों के भीतर जवाब मांगा है.

तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक टिप्पणी की थी, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया और प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।

Advertisements