उदयपुर: जिले के फतहनगर थाना क्षेत्र में भैंस चोरी की एक बड़ी वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए पांच शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो चोरी गई भैंसें और वारदात में प्रयुक्त पिकअप वाहन भी बरामद कर लिया है. यह कार्रवाई फतहनगर पुलिस की सक्रियता और सतर्कता का परिणाम मानी जा रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 28 जून की रात को फतहनगर क्षेत्र के गांव कुचोली निवासी गणेशलाल की दो भैंसें उसके पशु बाड़े से अज्ञात लोग चुरा ले गए थे. अगले दिन यानी 29 जून को पीड़ित ने फतहनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. मामला पशुधन से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खेरवाड़ा अंजना सुखवाल तथा वृताधिकारी मावली राजेंद्र सिंह जैन के सुपरविजन में थानाधिकारी चंद्रशेखर किलानिया के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई. जांच के दौरान पुलिस को तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना से महत्वपूर्ण सुराग मिले, जिनके आधार पर पांच आरोपियों – मुकेश उर्फ मांगू, चेतन उर्फ शैतान, शंकर सिंह, आसु उर्फ आशीष और शेर खान उर्फ शेरू को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तारी मावली उपकारागृह से प्रोडक्शन वारंट के जरिए की गई, जहां आरोपी पहले से अन्य मामलों में बंद थे. पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी शेर खान एक संगठित गिरोह बनाकर दिन में गांवों में पशु बाड़ों की रेकी करता था और रात में सुनसान इलाकों से भैंसें चोरी कर उन्हें पिकअप वाहन के जरिए जंगल के रास्तों से बाहर निकाल देता था। बाद में इन भैंसों को ग्रामीण इलाकों में ऊंचे दामों पर बेचने की योजना थी.
फतहनगर पुलिस की इस सफलता को ग्रामीणों ने सराहा है और पुलिस की तत्परता की प्रशंसा की है. वहीं, पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य संभावित मामलों की भी जांच कर रही है. चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में यह कार्रवाई एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है.