शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, विशेष विमान से लाया जा रहा दिल्ली, CM हेमंत भी रवाना

झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें विशेष विमान से दिल्ली लाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ है. सीएम हेमंत सोरेन भी अपने पिता के साथ ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. बता दें कि सांस में तकलीफ के कारण कुछ साल पहले शिबू सोरेन को मेदांता रांची में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

कौन हैं शिबू सोरेन

शिबू सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष हैं। यूपीए के पहले कार्यकाल में वह कोयला मंत्री बने थे लेकिन चिरूडीह हत्याकांड में उनका नाम आने के बाद उन्हें केंद्रीय मंत्रीमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था। पिता शोभराम सोरेन कि हत्या के बाद शिबू ने राजनीति में कदम रखा था.

शिबू ने पहली बार 1977 में लोकसभा का चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन 1980 में उन्हें सफलता मिली थी. इसके बाद 1986, 1989, 1991, 1996 में भी वो चुनाव जीते। 2004 में वे दुमका से लोकसभा के लिए चुने गए। शिबू सोरेन झारखंड के सीएम भी रहे हैं. अब उनके बेटे हेमंत सोरेन राज्य के सीएम हैं. शिबू सोरेन को ‘गुरुजी’ के नाम से भी जानते हैं.

Advertisements