मध्य प्रदेश के छतरपुर की रहने वाली मुस्लिम युवती शिफा राइन ने इस्लाम धर्म त्याग कर सनातन हिंदू धर्म में घर वापसी कर ली है. इतना ही नहीं अब वह शिफा राइन से शान्वी वर्मा बन गई है. शिफा से सान्वी बनी मुस्लिम युवती ने छतरपुर के ही रहने वाले युवक राहुल वर्मा से खंडवा के महादेवगढ़ मंदिर में हिंदू रीति-रिवाजों शादी की है. महादेवगढ़ मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित अश्विन खेड़े ने सबसे पहले शिफा से प्रायश्चित हवन करवाकर सनातन हिंदू धर्म में घर वापसी करवाई.
इसके बाद राहुल वर्मा और शिफा ने महादेव को साक्षी मानकर पाणिग्रहण संस्कार पूरा किया और अग्नि के सात फेरे लेकर एक-दूसरे को पति-पत्नी के रूप में स्वीकार किया. शिफा से सान्वी बनकर हिंदू युवक राहुल वर्मा से शादी करने वाली युवती ने बताया कि यूट्यूब पर महादेवगढ़ मंदिर के बारे में सुना था, इसलिए यहां पहुंचकर अपनी इच्छा से हिंदू धर्म अपनाया और शादी की है. सान्वी ने आगे कहा कि वह सनातन हिंदू धर्म से बहुत प्रभावित है.
सनातन धर्म में महिलाओं को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है. शिफा से विवाह करने के बाद राहुल वर्मा ने बताया कि हम दोनों ने अपनी इच्छा से महादेवगढ़ मंदिर में आकर शादी की है. यूट्यूब से हमने महादेवगढ़ के बारे में देखा था, तभी से यह मन था कि यहां आकर ही विवाह करेंगे. दोनों का विवाह संस्कार संपन्न होने के बाद मंदिर समिति के प्रमुख अशोक पालीवाल, पंडित अश्विन खेड़े, अतुल अग्रवाल तथा विशाल पासी ने नवदंपति को शुभकामनाएं दी.
दुल्हन की भेंट की गई रामचरितमानस
इसी के साथ उन लोगों ने शिफा का सनातन हिंदू धर्म में स्वागत किया. इस दौरान शिरपुर के कृष्णा पटेल ने शिफा का कन्यादान किया और उन्हें रामचरितमानस भेंट की. शादी के बाद नवदंपति बेहद खुश नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान उनके परिवार का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था.