पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते और तल्ख हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि पाकिस्तान के बड़े खिलाड़ी इस तरह के बयान दे रहे हैं जिससे मामला और ज्यादा तूल पकड़ रहा है. हाल ही में शाहिद अफरीदी ने भारतीय सेना पर घटिया टिप्पणी की जिसका जवाब अब शिखर धवन ने दिया है. शिखर धवन ने शाहिद अफरीदी को कहा कि तुम लोग पहले ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे. धवन ने अफरीदी और पाकिस्तान को तरक्की में दिमाग लगाने की सलाह दी.
धवन का अफरीदी को ‘थप्पड़’
शिखर धवन ने ट्वीट कर शाहिद अफरीदी को जवाब दिया, ‘करगिल में भी हराया था, पहले ही इतना गिरे हुए हो और कितना गिरोगे. वेवजह कमेंट्स पास करने से अच्छा है अपने देश की तरक्की में दिमाग लगाओ शाहिद अफरीदी. हमें हमारी इंडियन आर्मी पर बहुत गर्व है. भारत माता की जय. जय हिंद.’
अफरीदी ने क्या कहा था?
शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तानी मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि हिंदुस्तान में पटाखा फट जाता है तो पाकिस्तान का नाम लगा दिया जाता है. अफरीदी ने कहा, ‘तुम लोगों की 8 लाख फौज है कश्मीर में और ये हो गया. इसका मतलब नालायक हो, निकम्मो हो ना तुम लोगों को सुरक्षा नहीं दे सकते. हैरत होती है कि भारत का मीडिया अटैक के एक घंटे बाद बॉलीवुड बन गया. खुदा के लिए सब चीजों को बॉलीवुड मत बनाओ.’ शाहिद अफरीदी ही नहीं पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटर भारत के खिलाफ अजीबोगरीब बयानबाजी कर रहे हैं. जिसके बाद भारत के पूर्व क्रिकेटरों ने भी मोर्चा खोल दिया है. पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन ने पाकिस्तान से आईसीसी टूर्नामेंट में भी किसी तरह का मैच नहीं खेलने की बात कही है.