गोंडा में शिक्षामित्रों ने मनाया काला दिवस, मुख्यमंत्री को भेजा मांगों से भरा ज्ञापन

गोंडा: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले जनपद गोंडा में शिक्षामित्रों ने 25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाया। इस दौरान सभी शिक्षामित्रों ने काली पट्टी बांधकर विद्यालयों में सांकेतिक हड़ताल की और अपनी पीड़ा प्रकट की.

Advertisement

शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ल व जिलाध्यक्ष अवधेश मणि मिश्र ने बताया कि 25 जुलाई 2017 को सहायक अध्यापक पद पर हुआ समायोजन निरस्त कर दिया गया था, जिससे शिक्षामित्रों को भारी मानसिक, आर्थिक और सामाजिक क्षति का सामना करना पड़ा। उसी दिन को शिक्षामित्र हर साल काला दिवस के रूप में मनाते हैं.

शुक्रवार को जिला पंचायत स्थित टिन शेड में शिक्षामित्र एकत्रित हुए और समायोजन निरस्त होने से मृत हुए साथियों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा को सौंपा गया. ज्ञापन में शिक्षामित्रों ने अन्य राज्यों जैसे राजस्थान, उत्तराखंड, हरियाणा व बिहार की तर्ज पर मानदेय बढ़ाने, पुनः मूल विद्यालय में तैनाती, ग्राम पंचायत स्तर पर समायोजन, तथा महिला शिक्षामित्रों को विवाह के बाद उनके ससुराल जनपद में समायोजन जैसी मांगें रखीं.

इस मौके पर महामंत्री शिवमूर्ति पांडेय, संगठन मंत्री तेजेंद्र कुमार शुक्ल, मंत्री अभिमन्यु प्रसाद मिश्र सहित कई पदाधिकारी व शिक्षामित्र मौजूद रहे.

Advertisements