राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में हर दिन नए अपडेट आ रहे हैं, साथ ही प्रशासन की ओर से लगातार जांच और अन्य कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में मेघालय पुलिस की एसआईटी ने सोनम रघुवंशी के साथ काम करने वाले कर्मचारियों को पूछताछ के लिए इंदौर क्राइम ब्रांच में बुलाया है। इससे पहले मेघालय एसआईटी ने भी सोनम रघुवंशी के ऑफिस पहुंचकर छानबीन की थी।
बता दें कि इस चर्चित हत्याकांड के मालमे में अब एसआईटी अलग-अलग एंगल से जांच कर रही है। बुधवार को टीन ने सोनम के माता-पिता से भी पूछताछ की थी। साथ ही उसके घर की तलाशी भी ली गई थी, जिसमें घर के सूटकेस, अलमारी और दराजों की छानबीन की गई थी। टीम ने पूरे घरवालों के बायन भी रिकार्ड किए हैं और घर की वीडियोग्राफी भी की गई है।
इससे पहले एसआईटी ने गोविंद के ऑफिस (विजय नगर) पहुंचकर वहां भी जांच पड़ताल किया है। बता दें कि इस ऑफिस को हत्या में आरोपी सोनम ही संभालती थी। टीम ने यहां सभी कर्मचाकियों के बयान भी लिए थे। टीम को शक है कि इस ऑफिस से हवाला का काम होता है। ऐसे में यह सूचना मिल रही है कि कर्मचारियों ने जांचकर्ताओं को गुमराह करने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि यहां से शेयर बाजार से संबंधित काम होता है।
इस पर एक अफसर ने कर्मचारी को फटकार लगाई और कहा कि यहीं से राज इसी जगह से रुपयों का लेनदेन करता था। यह हवाला का मुख्य अड्डा है। इसके साथ ही टीम ने लसूड़िया मौरी स्थित गोविंद के गोदाम पहुंचकर वहां की भी जांच की।
बता दें कि वहां शिलांग में भी पुलिस सोनम रघुवंशी और अन्य अपराधियों से लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपियों की जानकारी और यहां पूछताछ में मिली जानकारी में विरोधाभास होने पर टीम तुंरत वीडियो कॉल कर सोनम से पूछताछ कर रही है।