Shimla Public Toilet: हिमाचल प्रदेश की जनता अभी टॉयलेट सीट टैक्स को लेकर हुए विवाद को भूली नहीं है. इस बीच नगर निगम शिमला ने सार्वजनिक शौचालय का यूरिन के लिए इस्तेमाल पर पांच रुपये शुल्क लगाने की तैयारी कर ली है. नगर निगम शिमला की मासिक बैठक में इस पर चर्चा भी हुई. इस संबंध में नगर निगम आयुक्त स्थानीय लोगों के साथ दो बार बैठक भी कर चुके हैं. नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान के मुताबिक, महिलाओं की तरह ही पुरुषों को भी यूरिन जाने के बाद पांच रुपये शुल्क चुकाना होगा. नगर निगम शिमला के तहत 130 शौचालय आते हैं. फिलहाल 25 से 30 शौचायलयों पर यूजर चार्ज लगाने की तैयारी की जा रही है.
शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने क्या कहा?
नगर निगम शिमला के मेयर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि यह टॉयलेट टैक्स नहीं है, बल्कि इसे मेंटेनेंस के लिए वसूला जाएगा. उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला सुलभ शौचालय को टॉयलेट की मेंटेनेंस के लिए पैसे देता है. मेंटेनेंस के लिए यह शुल्क लगाया जा रहा है.
शिमला में पेशाब जाने पर लगेगा यूजर चार्ज, नगर निगम के 30 शौचालयों में शुल्क वसूलने की तैयारी@ABPNews @mayorshimla#shimla #HimachalPradesh pic.twitter.com/HzdaBo5oud
— Ankush Dobhal🇮🇳 (@DobhalAnkush) December 30, 2024
दिलचस्प बात यह है कि महिलाओं को यूरिन के लिए शौचालय का इस्तेमाल करना निःशुल्क है, लेकिन शौचालय में उनसे अवैध रूप से वसूली की जा रही थी. हिमाचल बीजेपी मीडिया प्रभारी करन नंदा ने कहा कि जहां नगर निगम शिमला को एक तरफ इस अवैध वसूली पर रोक लगाया जाना चाहिए था. उससे हटकर नगर निगम ने यह शुल्क पुरुषों पर भी लगाने की तैयारी कर दी है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.
योजना को जल्द अमलीजामा पहनाने की तैयारी
नगर निगम शिमला की योजना है कि शहर के करीब 25 से 30 ऐसे सार्वजनिक शौचालयों पर यूरिन शुल्क वसूला जाए, जहां लोगों की ज्यादा भीड़ होती है. यह शौचालय शिमला के मुख्य बाजार के आसपास हैं. इसके लिए नगर निगम शिमला स्थानीय दुकानदारों के कार्ड बनाएगा. इसमें दुकान मालिक के साथ वहां काम करने वालों के लिए यूरिन जाने पर कार्ड उपलब्ध होगा.
इसके लिए 100 रुपये से 150 रुपये पर वसूले जाएंगे. वहीं, स्थानीय लोगों से यूरिन जाने पर पांच रुपये वसूलने की तैयारी है. शौचालयों के बाहर यूपीआई पेमेंट के लिए कर कोड भी लगाए जाएंगे. आने वाले दिनों में नगर निगम शिमला अपनी इस योजना को अमलीजामा पहनाने वाला है.