दुर्ग जिले में भिलाई के जयंती स्टेडियम में 30 जुलाई से 5 अगस्त तक शिवपुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है। अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा कथा सुनाएंगे। जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसी कड़ी में 14 जुलाई को सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में भूमि पूजन समारोह किया गया।
आयोजक दया सिंह ने बताया कि सावन के पहले सोमवार को भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कर भूमि पूजन सम्पन्न हुआ। अब से कथा स्थल पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। कुल पांच भव्य पंडाल बनाए जा रहे हैं, जिससे लाखों श्रद्धालु एक साथ कथा श्रवण कर सकें।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए खास इंतेजाम
आयोजन की व्यवस्थाएं उच्च स्तर की होंगी ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। आयोजन स्थल पर कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। आयोजक मंडल का दावा है कि यह कथा कार्यक्रम पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक ऐतिहासिक धार्मिक उत्सव सिद्ध होगा।
भिलाई में तीसरी बार होगी कथा
आपको बता दें कि भिलाई के जयंती स्टेडियम के पास ग्राउंड में पंडित प्रदीप मिश्रा का श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन यह तीसरी बार हो रहा है।