दुर्ग जिले के भिलाई स्थित जयंती स्टेडियम के पास 30 जुलाई से 5 अगस्त तक यातायात प्रभावित रहेगा। पास के ही ग्राउंड में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा आज से शुरू हुई है। बड़ी संख्या में शिव भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है।
इस दौरान यातायात पुलिस ने उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है। कथा सुनने आ रहे भक्त 5 किलोमीटर पैदल चलकर कथास्थल तक पहुंच पाएंगे।
कथा स्थल पर 5 बड़े वाटर प्रूफ डोम बने
कथा के श्रोताओं की वृहद भीड़ की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बोल बम समिति की ओर से व्यापक रूप से तैयारियां की गई है। कथा के लिए बनाए गए व्यासपीठ से लगे 5 वाटर प्रूफ बड़े डोम बनाए गए हैं।
कलश यात्रा के साथ झांकी निकली
शिव महापुराण कथा का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। 30 जुलाई की सुबह सेक्टर-5 स्थित गणेश मंदिर से यात्रा शुरू होकर जयंती स्टेडियम में सम्पन्न हुई। कलश यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए थे, और नगर के कोने-कोने में शिवभक्ति की छवि नजर आई।
इस आयोजन में विशाल बाहुबली हनुमान जी की झांकी, भगवान गणेश जी की भव्य झांकी, और हरियाणा से पधारे अघोरी संतों के विशेष दल ने विशेष आकर्षण का केंद्र बना।
कथा सुनने आ रहे भक्तों के लिए दुर्ग यातायात पुलिस का रूट चार्ट तैयार किया है। जिसके तहत सुरक्षित यातायात प्रबंधन के लिए पार्किंग और डायवर्शन प्लान निर्धारित है। पुलिस ने अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए निर्धारित मार्गों और पार्किंग व्यवस्था का पालन करें।
- VIP पासधारी वाहनों को बेरोजगार तिराहा से प्रवेश लेकर अपने वाहन शहीद पार्क के सामने पार्किंग बनाया गया।
- उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) तक सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
- जयंती स्टेडियम कटिंग (फॉरेस्ट एवेन्यू मार्ग) से कथा स्थल तक श्रद्धालुओं का पैदल आवागमन भी प्रतिबंधित रहेगा।
- रायपुर, चरोदा और भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन टाटीबंध, कुम्हारी, पावर हाउस चौक, पावर हाउस अंडरब्रिज, मूर्गा चौक होते हुए भिलाई विद्यालय सेक्टर-2 और सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर कथा स्थल तक पैदल पहुंचेंगे।
- बेमेतरा, धमधा एवं दुर्ग की दिशा से आने वाले वाहन धमधा, धमधा नाका ओवरब्रिज, ग्रीन चौक, राजेन्द्र पार्क, वाय सेप ब्रिज, सेक्टर-9 चौक होते हुए सेक्टर-7 स्कूल ग्राउंड या सेक्टर-6 पुलिस ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा कर सकेंगे।
- राजनांदगांव और बालोद की ओर से आने वाले श्रद्धालु पुलगांव चौक, जेल तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकर हेलीपैड ग्राउंड या फुटबॉल ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा कर कथा स्थल तक पहुंच सकते हैं।
- धमतरी-पाटन की ओर से आने वाले श्रद्धालु उतई, उतई तिराहा, डीपीएस चौक, भिलाई निवास कटिंग होकर हेलीपैड या फुटबॉल ग्राउंड पार्किंग में वाहन खड़ा करने के बाद पैदल कथा स्थल पर पहुंच सकते है।
- सम्पूर्ण आयोजन अवधि में उक्त क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।