शिव मंदिर कॉरिडोर: गोला गोकर्णनाथ में विधायक परिवार के आवास पर चले हथौड़े, खुद तुड़वा रहे घर

लखीमपुर खीरी: गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर के निकास द्वार के ठीक सामने विधायक के परिवार का पैतृक आवास है. हालांकि विधायक यहां नहीं रहते हैं. यह आवास भी कॉरिडोर की जद में आया है, जिससे उनके परिवार ने खुद ही तोड़ना शुरू कर दिया है. लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर का निर्माण दिनों-दिन तेजी पकड़ रहा है. कॉरिडोर की जद में आने वाले भवनों का ध्वस्तीकरण भी किया जा रहा है. वीआईपी मार्ग के किनारे स्थित विधायक परिवार ने मंगलवार को मजदूरों से खुद अपना आवास तुड़वाना शुरू कर दिया.

साल 2024 में ध्वस्तीकरण कार्रवाई के साथ कॉरिडोर निर्माण शुरू हुआ था. धर्मशाला, नगर पालिका परिषद, जिला पंचायत की दुकान एवं भवन सहित करीब 50 निर्माण तोड़े गए. बीच-बीच में अड़चनें आने से निर्माण कार्य प्रभावित भी हुआ. इसके चलते करीब एक वर्ष में निर्माण अभी प्रारंभिक चरण में ही है. सावन के बाद से काम में तेजी दिख रही है.

गोकर्ण तीर्थ के दक्षिण तीन मंजिला यात्री हाल, कॉरिडोर के मुख्य हिस्से में 108 स्तंभों में परिक्रमा पथ का निर्माण शुरू हो गया है. साथ ही परिसर में शेष रहे अन्य निर्माणों को भी ध्वस्त कर दिया गया है. इस स्थान पर कॉरिडोर के परिक्रमा पथ पर परिसर के अन्य 11 मंदिरों को स्थापित किया जाएगा.

शिव मंदिर के निकास द्वार के सामने है विधायक का आवास 

कॉरिडोर में वीआईपी मार्ग पर विधायक अमन गिरि के परिवार का आवास है. शिव मंदिर के निकास द्वार के ठीक सामने उनका पैतृक आवास है. सुरक्षा की दृष्टि से इस भवन को श्रमिकों से विधायक परिवार तुड़वा रहा है. कार्यदायी संस्था के जेई विवेक वाजपेई और नितिन सिंह ने बताया कि कॉरिडोर का निर्माण कार्य काफी तेजी से कराया जा रहा है. एक महीने में कॉरिडोर का स्वरूप स्पष्ट दिखने लगेगा.

Advertisements
Advertisement