धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर बवाल, बरेली में शिवसेना का विरोध प्रदर्शन

बरेली : शिवसेना पश्चिमी उत्तर प्रदेश इकाई ने बड़ा हनुमान मंदिर मार्ग पर स्थित चिकन कॉर्नर रेस्टोरेंट को हटाने की मांग की है. संगठन ने शनिवार को एसडीएम को जिलाधिकारी के नाम का विज्ञापन सौंपा.

Advertisement

 

शिवसेना जिला प्रमुख दीपक पाठक के अनुसार बड़ा हनुमान हिंदू आस्था का प्रमुख केंद्र है या प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं मंदिर मार्ग स्थित चिकन रेस्टोरेंट वातावरण को प्रभावित कर रहे हैं. इससे श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

संगठन का कहना है कि मंदिर जैसे पवित्र स्थल के पास मांस और शराब की बिक्री से हिंदू जनमानस की भावना आहत होती है आसपास के स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है.शिवसेना ने चेतावनी दिए अगर इस प्रतिष्ठानों को जल्द नहीं हटाया गया तो आंदोलन करेंगे.

ज्ञापन देने के दौरान मीडिया प्रभारी सतपाल मल्होत्रा ,उपेंद्र राठौर, हिमांशु त्रिपाठी ,विकास कुमार और अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisements