उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल से बंद मंदिर को खोला गया है. हिंदू संगठन के लोगों ने मंदिर में जलाभिषेक किया. साथ ही लोगों ने कहा कि भगवान शिव के मंदिर में 46 साल से जलाभिषेक नहीं किया था. मंदिर बंद होने के कारण लोग पूजा-अर्जना नहीं कर पा रहे थे. हिंदू संगठन के लोगों ने कहा कि महाशिवरात्रि पर मंदिर में जलाभिषेक के लिए दूर-दूर से भारी संख्या में लोग आ सकते हैं.
संभल के खगूसराय का प्राचीन कार्तिक शिव मंदिर 46 साल से बंद था लेकिन अब उसे खोल दिया गया है. पिछले 46 साल से यहां पर मंदिर में स्थित भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक नहीं किया गया था लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के खग्गू सराय के इस मंदिर पर आकर जलाभिषेक करने की उम्मीद जताई जा रही है.
46 साल से बंद था मंदिर
मंदिर को केसरिया रंग से पेंट किया गया है. आसपास सफेद चूना डाला गया है जिससे मंदिर की खूबसूरती बढ़ सके. प्रशासन की तरफ से पुलिस के जवान तैनात किए गए है. हिंदू लोगों ने कहा कि पुलिस की तरफ से सुरक्षा की अच्छी खासी व्यवस्था की गई है. साथ ही सीसीटीवी लगाए गए हैं. हिंदुओं का कहना है कि इससे पहले वह अलग-अलग शिव मंदिरों पर पूजा करने आते थे लेकिन इस बार महाशिवरात्रि पर 46 साल के बाद इस मंदिर में अपने परिवारों के साथ दूर-दूर से जलाभिषेक करने आएंगे.
लोगों ने किया जलाभिषेक
46 साल से बंद खग्गू सराय मंदिर को अब खोल दिया गया है. 46 साल बाद पहली बार शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जाएगा. भाजपा के स्थानीय नेता कपिल सिंघल ने कहा कि यह गर्व की बात है कि इस मंदिर को अब खोला गया है और 46 साल तक वहां पर जलाभिषेक नहीं हुआ. इसलिए बड़ी संख्या में महाशिवरात्रि के दिन श्रद्धालु खग्गू सराय के प्राचीन कार्तिक शिव मंदिर पर जलाभिषेक करेंगे.