शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- हिंदू-मुस्लिम के नाम पर गुमराह कर रही सरकार

इटावा: जसवंतनगर से समाजवादी पार्टी के विधायक और राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. एक निजी प्रतिष्ठान के उद्घाटन समारोह के दौरान उन्होंने सरकार पर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर लोगों को बांटने और गुमराह करने का गंभीर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की नीतियों से समाज का हर वर्ग परेशान है और प्रदेश में विकास कार्य ठप पड़े हैं.

Advertisement

शिवपाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने युवाओं, किसानों और आम जनता के हितों की पूरी तरह अनदेखी की है. उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध नहीं हो रहे हैं और बेरोजगारी की दर लगातार बढ़ रही है. इसके अलावा, किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा तो किया, लेकिन इसे पूरा करने में पूरी तरह विफल रही। किसानों को समय पर खाद, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं, जिससे उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. उन्होंने प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि थानों और तहसीलों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. आम लोगों से अवैध वसूली की जा रही है और बिजली विभाग भी जनता को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा.

शिवपाल ने इन मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए और इसे जनविरोधी करार दिया.इसके साथ ही, शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल की उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार में बिना किसी भेदभाव के जनहित में फैसले लिए गए और कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गईं. युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए और विकास कार्यों को गति दी गई. इसके विपरीत, उन्होंने वर्तमान सरकार पर पेपर लीक की घटनाओं को बढ़ावा देने का आरोप लगाया, जिससे युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ गया है.

शिवपाल ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को आगामी चुनावों की तैयारियों में जुटने का निर्देश भी दिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों को उजागर करने और सपा के जनहितैषी कार्यों को लोगों तक पहुंचाने की अपील की. उन्होंने विश्वास जताया कि जनता जल्द ही सपा के पक्ष में एकजुट होगी और प्रदेश में फिर से समाजवादी विचारधारा की सरकार बनेगी.

Advertisements