प्रयागराज कुंभ हादसे पर शिवपाल यादव का हमला – CM और मंत्रियों से मांगा इस्तीफा

इटावा: कुंभ में हादसे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने यूपी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाकर इस्तीाफा मांगा है. उन्होंने पीड़ितों को मुआवजे के साथ इस हादसे पर मुख्यमंत्री और अन्य मंत्रियों, व्यवस्था में जुटे लोगों को नैतिकता के आधार पर जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देने की मांग की है.

उन्होंने प्रयागराज कुंभ मेले में सरकार की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. शिवपाल सिंह यादव इटावा के डीसीडीएफ केंद्र पर पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत में उन्होंने यह बात कही. प्रयागराज महाकुंभ में मंगलवार रात को हुए हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने सरकार और प्रयागराज प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने पीड़ितों को एक- एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की.

उन्होंने कहा कि हादसे के बाद मुख्यमंत्री और इस व्यवस्था में जो भी लोग शामिल हैं उनको पहले नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए और इसके बाद इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करनी चाहिए.

शिवपाल सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान हुए कुंभ मेले की सराहना करते हुए बताया कि 400 सें 600 करोड़ में कितनी अच्छी व्यवस्था की गई थी. इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन इस सरकार में 11000 करोड़ रुपये खर्च किए और बड़े-बड़े दावे वादे किए गए, लेकिन सारे दावे वादे सरकार के फेल नजर आए और इतना बड़ा हादसा हो गया.

Advertisements
Advertisement