उत्तर प्रदेश : राजधानी लखनऊ में अखिलेश यादव को माल्यार्पण न किए जाने को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधने का काम किया और कहा कि बीजेपी महापुरुषों का अपमान कर रही.
बीजेपी का माल्यार्पण होने से क्या बिगड़ जाता
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर उनको नजर बंद किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधने का काम किया है. इटावा जिले में शिवपाल यादव ने कहा है कि समाजवादियों को आज जयप्रकाश नारायण की जयंती के मौके पर माल्यार्पण करना था.
वहीं प्रदेश की सरकार ने पुलिस की दम पर जो दमन चक्र चला रही है. अगर जेपी की मूर्ति पर माल्यार्पण हो जाता तो उनका सम्मान हो जाता।जानबूझकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार अधिकारियों के बल पर महापुरुषों का बीजेपी सम्मान करने देती तो उनका क्या बिगड़ जाता.
बीजेपी को हटाने के लिए सपा चलाएगी नई क्रांति
शिवपाल ने आगे कहा कि बीजेपी महापुरुषों का अपमान कर रही। अब भारतीय जनता पार्टी को हटाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को नई क्रांति चलानी होगी.बताते चलें कि अखिलेश यादव को नजर बंद किए जाने के बाद से प्रदेश के तमाम जिलों में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं सपा कार्यकर्ताओं में अखिलेश यादव को माल्यार्पण न करने से समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं.