मध्य प्रदेश श्योपुर के विजयपुर के रेस्ट हाउस के सामने मोबाइल से वीडियो बनाने को लेकर दो गुटों के युवकों में झड़प हो गई. घटना शुक्रवार देर रात की है. जानकारी के मुताबिक, एक युवक मोबाइल से वीडियो बना रहा था. जिस पर दूसरे गुट के युवकों ने आपत्ति जताई. मामूली सी बात ने तूल पकड़ लिया. देखते ही देखते गाली-गलौच के बाद दोनों गुट एक-दूसरे से भीड़ गए. इस घटना के एक वीडियो आज सामने आया है.
दो पक्षों की लड़ाई से सड़क पर लगा जाम
विवाद मे करीब आधा दर्जन युवक बेल्ट और लात-घूंसों से एक-दूसरे को पीटते रहे. मुख्य सड़क पर करीब 20 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. लोग दूर खड़े तमाशा देखते रहे. इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति भी बन गई.
मामले में अब तक नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट
घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने शेयर किया है. इसमें युवकों के बीच जमकर मारपीट साफ दिखाई दे रही है. इस मामले में पुलिस के पास कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी. पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. जरूरत पड़ने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.