मध्य प्रदेश के शिवपुरी की कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र में एक पति ने अपनी पत्नी पर एसिड अटैक कर दिया. क्योंकि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. आरोपी ने महिला के चेहरे एसिड डाला था, जिससे महिला का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया और जल गया.इसके बाद महिला को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां महिला का इलाज किया जा रहा है.
दो साल से कुछ नहीं करता पति
महिला के चीखने की आवाज सुनकर उसके पड़ोस में रहने वाली महिला सीता बाई गुर्जर और रामबेटी गुर्जर महिला के घर पर आ गई. इसके बाद दोनों ने महिला को उसके पति से बचाया और अपने घर ले गईं. इसके बाद दोनों पड़ोसन महिलाओं ने राजकुमारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. महिला का कहना है कि उसका पति दो साल से कुछ नहीं कर रहा है. इसी के चलते पूरा परिवार इंदौर चला गया. वहां मजदूरी करके परिवार का पालन करते थे.
8 दिन पहले ही ससुराल आई थी महिला
पड़ोसी महिला ने आगे बताया कि राजकुमारी का पति राजू उससे झगड़ा करता था और उस पर चारित्रिक लांछन लगाता. वह चार महीने पहले इंदौर से अपने गांव बूढ़ा डोंगर लौट आए थे. लेकिन रोज-रोज के झगड़ों से तंग आकर राजकुमारी अपने मायके चली गई थी. फिर जब परिवार वालों ने और गुना में रहने वाले उसके जेठ-जेठानी ने उसकी सुरक्षा और भविष्य में शक न करने की गारंटी ली तो वह उनके कहने पर आठ दिन पहले ही ससुराल लौट कर आई थी. लेकिन शनिवार को फिर से राजू ने राजकुमारी के साथ झगड़ा किया और फिर उस पर एसिड से हमला कर दिया. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.