शिवपुरी : जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र में हुई 45 लाख रुपये की बड़ी चोरी के मामले में शिवपुरी पुलिस ने उल्लेखनीय सफलता हासिल की है. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री अमनसिंह राठौड़ के निर्देशन में की गई कार्रवाई में चोरी गए माल को बरामद करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. फरियादी कमलेश जैन निवासी खनियाधाना ने थाना खनियाधाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 12 दिसंबर 2024 को उनके घर में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर 33 तौला सोना, 2 किलो चांदी के आभूषण और 16 लाख रुपये नकद चोरी कर लिए थे. यह घटना तब हुई जब फरियादी अपने परिवार के साथ शादी की तैयारी के लिए दिल्ली गए हुए थे.
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने तुरंत विशेषज्ञों की टीम और डॉग स्क्वाड को जांच के लिए लगाया. अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत शर्मा के मार्गदर्शन में खनियाधाना थाना प्रभारी की अगुवाई में टीमों का गठन किया गया.
जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से पता चला कि चोरी में बल्ला गुर्जर (राजस्थान), राधे परिहार, बबलू परिहार, बल्लो गुर्जर और बृजभान गुर्जर (ग्वालियर) शामिल थे. मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस ने 22 दिसंबर को बल्ला गुर्जर को मौरौली के पास से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी की योजना और अन्य आरोपियों के नाम उजागर किए.
पुलिस ने आरोपियों के ठिकानों पर दबिश देकर चोरी का सामान बरामद किया, जिसमें 32 लाख रुपये मूल्य के सोने के आभूषण, 25 हजार रुपये की चांदी और 2.8 लाख रुपये नकद शामिल हैं। चोरी में इस्तेमाल की गई बलेनो कार भी जब्त की गई.
इस सफलता में एसडीओपी प्रशांत शर्मा, थाना प्रभारी सुरेश शर्मा और उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. मामले में सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.