शिवपुरी के दिनारा में हैवानियत की शिकार पांच साल की मासूम बच्ची कमलाराजा अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है। डाक्टरों ने ऑपरेशन के बाद उसका जीवन तो बचा लिया, लेकिन उसके आंतरिक अंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। मासूम अब तक दर्द से तड़प रही है।
वह एक मिनट के लिए भी शरीर स्थिर नहीं रख पा रही। मां इस आस में बेटी के सिर पर हाथ फेर रही है कि उसे दर्द से राहत मिल जाएगी, लेकिन मासूम दर्द से वह बार-बार कराह उठती है। डॉक्टरों ने बड़ा ऑपरेशन कर मासूम को बचा लिया, लेकिन उसके अंदरुनी अंग बुरी तरह डैमेज हैं।
बच्ची की हालत स्थिर बताई जा रही है, लेकिन खतरा अब भी नहीं टला है। बिस्तर से उठने में अभी उसे समय लगेगा। आईसीयू में भर्ती मासूम के स्वास्थ्य पर चिकित्सक निगरानी रखे हुए हैं। अस्पताल अधीक्षक डा. सुधीर सक्सेना ने चिकित्सकों को मासूम के स्वास्थ्य पर विशेष नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
गुप्त अंगों में लगाने पड़े थे टांके
डॉक्टरों के अनुसार जब बच्ची को अस्पताल लाया गया था तो उसकी हालत इतनी खराब थी कि उसके गुप्त अंगों पर टांके लगाने पड़े। उसे इतना दर्द हो रहा है कि रोने पर उसकी आवाज भी नहीं निकल पा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची को पूरी तरह से ठीक होने में समय लगेगा। माता-पिता की आंखों से आंसू नहीं थम रहे हैं। बच्ची की हालत देखकर वह दरिंदे को पल-पल कोस रहे हैं।