मंत्री नहीं मसीहा बने शिवराज, सड़क पर घायल पड़े युवक को पहुंचाया अस्पताल

चेतक ब्रिज पर सड़क किनारे घायल पड़े एक युवक को देखकर केंद्रीय कृषि मंत्री Shivraj Singh Chouhan ने अपना काफिला रुकवा दिया। साथ ही उसे देखने पहुंच गए, युवक के सिर और हाथ-पांव में चोट देखकर उसे तुरंत अपने काफिले की गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं उन्होंने तुरंत जेपी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश श्रीवास्तव को खुद फोन कर इमरजेंसी में तुरंत युवक का इलाज करने को भी कहा। मंत्री की उदारता को देखकर लोगों का जमावड़ा लग गया।

Advertizement

घायल के साथ स्टाफ को भी भिजवाया

केंद्रीय मंत्री चौहान अवधपुरी में स्थित जैन मंदिर में चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। चेतक ब्रिज पर लोगों की भीड़ देखकर उन्होंने अपना काफिला रुकवाया। तभी एक महिला दौड़कर उनके पास आई और दुर्घटना की खबर बताते हुए उन्हें घायल तक लेकर पहुंची। केंद्रीय मंत्री ने घायल के साथ स्टाफ को भी भिजवाया ताकि युवक का समय पर उपर्युक्त उपचार मिल सके। घायल के रवाना होने के बाद मौजूद लोगों ने शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया तो उन्होंने कहा कि इसमें धन्यवाद की कोई बात नहीं है।

समय से उपचार उपलब्ध कराएं

बल्कि ये सबका धर्म है कि जब भी कोई घायल अवस्था में मिले तो उसे बिना देर किए अस्पताल पहुंचाकर समय से उपचार उपलब्ध कराएं। ताकि, लोगों की जान बच सके। मवेशी सामने आने के कारण गिर गया था बाइक सवारउधर प्राथमिक उपचार के बाद घायल देवेंद्र गौर को जेपी से हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूरजनगर निवासी देवेंद्र एमपीनगर से गोविंदपुरा क्षेत्र के लिए जा रहा था।

मवेशी आने के कारण संतुलन बिगड़ गया

उसने बताया कि चेतक ब्रिज पर अचानक सामने मवेशी आ जाने के कारण उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गिरकर घायल हो गया था। जेपी अस्पताल में इलाज कर रहे डॉक्टर राघवेश त्रिपाठी ने बताया कि घायल के सिर और शरीर के बाएं हिस्से में चोट आई है। उसे प्राथमिक उपचार के बाद हमीदिया अस्पताल भेज दिया था।

Advertisements