Vayam Bharat

फिर चर्चा में शिवराज, नड्डा के बाद मिल सकती है संगठन की कमान, 30 जून को खत्म हो रहा नड्डा का कार्यकाल

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल इस माह की आखिरी तारीख को पूरा हो रहा है। बन रहे नए समीकरण के बीच केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं।
लोकसभा चुनाव के बाद उभरी नई तस्वीर के बीच भाजपा अध्यक्ष नड्डा को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ साथ राज्यसभा में नेता पद से नवाजा गया है। 30 जून को उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है। ऐसे में नए अध्यक्ष की तलाश हो रही है लेकिन इस बार जो भी अध्यक्ष बनेगा, उसे बहुत मेहनत करनी होगी। संघ और सरकार में तालमेल बिठाना होगा। एक चर्चा यह भी है कि संघ और भाजपा में अध्यक्ष पद को लेकर सहमति नहीं बनी तो नड्डा को थोड़ा और समय दिया जा सकता है।

Advertisement

शिवराज मिल सकती है कमान
खबर है कि संघ चाहता है कि केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान जैसे किसी नेता को अध्यक्ष बनाया जाना चाहिए। लोकसभा चुनाव के दौरान और परिणाम के बाद भी इस बात की चर्चाएं होती रही हैं कि शिवराज के हिस्से राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हालांकि मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद शिवराज के नाम की चर्चाएं और संभावनाएं धीमी पड़ने लगी थीं।

चाहिए ऐसा अध्यक्ष
आरएसएस सूत्रों के मुताबिक संघ नेतृत्व इस बात से खफा है कि मोदी सरकार और नड्डा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की अनदेखी हुई है। जेपी नड्डा संगठन की नुमाइंदगी करने की बजाए सरकार की हां में हां मिलाते रहे। फिलहाल भाजपा को ऐसे अध्यक्ष की जरूरत है, जो कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले और उसकी नजर जनता की नब्ज पर हो। सरकार की हां में हां मिलाने से जमीनी हकीकत नहीं बदलती। मौजूदा अध्यक्ष जेपी नड्डा की छवि यसमैन की रही और इसका उन्हें डबल इनाम भी मिल गया है।

Advertisements