Vayam Bharat

राहुल गांधी के बयान पर शिवराज का पलटवार, देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा

भोपाल : शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी की टेक्सास में संघ को लेकर दी टिप्पणी पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ” राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं और देश के बाहर देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा अपराध है. वे भारत जोड़ो यात्रा निकालकर भी भारत से नहीं जुड़ सके, लगातार हारने से वे कुंठित हो गए हैं.”

Advertisement

क्या था राहुल गांधी का बयान?

दरअसल, इन दिनों राहुल गांधी अमरीका के दौरे पर हैं. इस दौरे के दौरान उन्होंने आरएसएस की जो आलोचना की है, उसपर बवाल हुआ है. राहुल गांधी ने कहा, ” आरएसएस भारत को केवल एक विचार की तरह देखता है. संघ की विचारधारा संकुचित और एकपक्षीय है.” उन्होंने कहा कि भारत बहुत सारे विचारों से मिलकर बना है. यहां हर एक को सपने देखने की इजाजत मिलनी चाहिए. ये देखे बगैर कि वो किस धर्म का है किस रंग का है.

पीएम संविधान पर हमला कर रहे थे : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने टेक्सास यूनिवर्सिटी में भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी की भी आलोचना की. उन्होंने हालिया लोकसभा चुनाव का जिक्र किया और कहा कि चुनाव में भारत की जनता को ये पता चल गया कि पीएम संविधान पर हमला कर रहे थे. राहुल ने कहा, ” मैं जो बातें कह रहा हूं वो संविधान में हैं.” इस बयान के बाद बीजेपी राहुल गांधी पर हमलावर हो गई है और उनकी कड़ी आलोचना कर रही है.

Advertisements