भोपाल। केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले के वाहन को शहर के मालवीय नगर क्षेत्र में एक कार ने टक्कर मार दी। उनका काफिला राजभवन क्षेत्र से 74 बंगला स्थित आवास की ओर जा रहा था, तभी मालवीय तिराहे के पास सामने से आ रही एक कार ने कारकेड के अंतिम वाहन को टक्कर मार दी और कार चालक मौके से फरार हो गया।
भीतर बैठे लोगों को कोई चोट नहीं
हालांकि, टक्कर सामान्य थी और वाहन के भीतर बैठे लोगों को कोई चोट नहीं पहुंची। रेडियो पुलिस के प्रधान आरक्षक राजेश नारायण मौर्य की शिकायत पर अरेराहिल्स थाना पुलिस ने एक्सीडेंट का केस दर्ज किया है।
टक्कर मारने वाली कार का नंबर ट्रेस
थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि घटना 25 जुलाई की रात 9:30 बजे की है। टक्कर मारने वाली कार का नंबर ट्रेस कर लिया गया है। केंद्रीय मंत्री के काफिला को टक्कर मारने की घटना ने सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।