सीधी : जिले में इन दिनों आवारा मवेशियों की भरमार है ऐसे में जिले में जगह-जगह गौशालाएं बनाई गई हैं और मवेशियों को रखा गया है लेकिन गौशालाओं में काफी अव्यवस्था है जिसकी वजह से मवेशियों की मौत हो रही है.
इस पूरे मामले को लेकर शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के नेतृत्व में सीधी जिले के जिला पंचायत पहुंचकर काफी संख्या में शिव सैनिकों के द्वारा जिला पंचायत सीईओ अंशुमन राज को पत्र दिया गया है.शिवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे के द्वारा बताया गया की शारदा गौशाला व सिहावल ब्लॉक की सरस्वती स्व सहायता समूह सिहोलिया गौशाला में मवेशियों को सुविधा नहीं दी जा रही है.
जिसकी वजह से मवेशियों की मौत आए दिन होती है ऐसे में इन पर कार्यवाही करने की उनके द्वारा मांग रखी गई है.इस पूरे मामले को लेकर जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कहा गया है कि शिवसेना के द्वारा शिकायत की गई है इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और दोषी पर कार्यवाही की जाएगी.