सीधी में शिवसेना का अल्टीमेटम: बस स्टैंड पर नहीं चलेगी दारू भट्टी, तुरंत हटाने की मांग

सीधी: शिवसेना प्रतिनिधिमंडल ने आबकारी विभाग के जिला मुख्य अधिकारी संतोष सिंह से मुलाकात कर शहर के बस स्टैंड पर संचालित शराब भट्टी को तत्काल हटाने की मांग की. इस दौरान शिवसेना पदाधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि बस स्टैंड पर स्थित शराब भट्टी के कारण आए दिन वाद-विवाद, झगड़े और अशांति की स्थिति बनी रहती है. यात्रियों, महिलाओं और बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. प्रतिक्षालय (वेटिंग एरिया) शराबियों का अड्डा बन चुका है, जिससे व्यापारियों के साथ मारपीट जैसी घटनाएँ भी बढ़ रही हैं.

पांडे ने कहा व्यापारी भाई के साथ मारपीट उपरांत भी एक पत्र सौंपा गया था, लेकिन वो आवेदन हुआ. अबकी बार निवेदन हो गया, लास्ट बार दे दनादन करने के लिए मजबूर होगे. शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे ने कहा कि बस स्टैंड के पास ही वीर हनुमान मंदिर स्थित है, जहाँ गणेश उत्सव एवं नवरात्रि के दौरान प्रतिमाएँ स्थापित होती हैं. ऐसे में धार्मिक आस्था को भी लगातार ठेस पहुँच रही है. उन्होंने कहा कि पूरे मध्यप्रदेश में कहीं भी बस स्टैंड में शराब भट्टी नहीं है, फिर यहाँ क्यों संचालित की जा रही है.

शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि 10 दिनों के भीतर शराब भट्टी को बस स्टैंड से नहीं हटाया गया तो संगठन उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा. उन्होंने साफ कहा कि कार्यवाही न होने की स्थिति में शिवसेना कार्यकर्ता शराब भट्टी के सामने बैठकर जोरदार प्रदर्शन करेंगे. प्रमुख रूप से शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष विवेक पांडे, संभाग संयोजक संत कुमार केवट, जिला अध्यक्ष बेनाम सिंह बघेल उर्फ भोला, नगर अध्यक्ष जैनेंद्र सिंह चौहान उर्फ मुन्ना, आशीष सिंह चौहान, साजन कुमार मौजूद रहे.

Advertisements
Advertisement