शोभनडीह रेप केस: आरोपी ने सरेंडर किया, ऐपवा ने आंदोलन किया स्थगित, मांगा स्पीडी ट्रायल

बिहार समस्तीपुर : बताते चलें कि समस्तीपुर जिला अंतर्गत खानपुर थाना क्षेत्र के शोभनडीह गांव में बीते 25 अप्रैल को एक नाबालिग से रेपकांड के आरोपी द्वारा महिला थाना में आत्मसमर्पण करने की घटना को संघर्ष का जीत बताते हुए स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा देने की मांग करते हुए महिला संगठन ऐपवा जिला अध्यक्ष सह भाकपा माले राज्य कमिटी के सदस्य बंदना सिंह ने अपने घोषित धारावाहिक आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की है.

 

उन्होंने कहा कि देर ही सही पुलिस प्रशासन द्वारा किया गया कारवाई दुरूस्त कदम है कि पुलिस दबिश के कारण ही आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है.उन्होंने बेटियां, महिलाओं से संबंधित हत्या, बलात्कार समेत अन्य मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा दिलाने के साथ ही बेटी-महिलाओं की हो रही हत्या, बलात्कार, छिनतई आदि अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है.

 

महिला नेत्री ने कहा है कि मां-बहन-बेटियों की इज्जत व आबरू से खेलने वाले हैवानो को बख्शा नहीं जाएगा.उन्होंने प्रशासन को भी आगाह किया कि आरोपी रसूखदारों से जुड़े होने के कारण आरोपियों को संरक्षण देने से परहेज़ करें.विदित हो कि घटना के बाद से ही महिला संगठन ऐपवा, आइसा, आरवाईए एवं भाकपा माले इस मामले को लेकर आंदोलनरत रहे हैं.

Advertisements
Advertisement