Vayam Bharat

अमेज़न प्राइम यूजर्स को झटका, पासवर्ड शेयरिंग के नियमों में बड़ा बदलाव..

अमेजन ने भारत में अपने प्राइम सदस्यों के लिए पासवर्ड शेयरिंग को लेकर नए नियमों की घोषणा की है। कंपनी ने यह अपडेट जनवरी 2025 से लागू करने का फैसला किया है। अब एक प्राइम सदस्य केवल पांच डिवाइस पर ही अपनी सदस्यता का यूज कर पाएगा, जिनमें से दो टीवी शामिल होंगे। यह बदलाव अमेजनके वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और प्राइम वीडियो पर लागू होगा।

Advertisement

क्या बदलाव होंगे?

अब तक अमेजन प्राइम सदस्य 10 डिवाइस पर एक साथ साइन इन कर सकते थे, जिसमें मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और टीवी शामिल थे। जनवरी 2025 से यह सीमा घटकर पांच डिवाइस तक हो जाएगी। इसके अलावा अधिकतम दो टीवी को इस सीमा में शामिल किया है।

कंपनी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि नए नियमों में किसी ग्राहक के पास पांच डिवाइस से ज्यादा डिवाइस रजिस्टर्ड हैं, तो उसे अपने खाते से दो डिवाइस को हटाने के लिए 30 दिनों की अवधि दी जाएगी। इस समय के दौरान यूजर इन हटाए गए डिवाइस को बदल भी सकते हैं।

नए नियमों का मतलब क्या है?

नए नियमों के लागू होने से उन ग्राहकों पर असर पड़ेगा, जो कई डिवाइस पर अपनी प्राइम वीडियो सेवा का इस्तेमाल करते हैं। इसके बाद उन्हें अपनी सदस्यता को उन डिवाइसों पर इस्तेमाल करने के लिए एक नई प्राइम सदस्यता खरीदने की जरूरत हो सकती है।

यह बदलाव खासकर उन ग्राहकों के लिए है, जो अमेजन प्राइम के कई लाभों का इस्तेमाल करते हैं, जैसे मुफ्त डिलीवरी, अमेजन म्यूजिक और स्ट्रीमिंग। इसके बावजूद अमेजन ने यह स्पष्ट किया है कि नए नियमों का असर केवल प्राइम वीडियो पर पड़ेगा और बाकी की सेवाओं पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

भारत में अमेजन प्राइम की सदस्यता

भारत में अमेजन प्राइम की सदस्यता कई योजनाओं में मौजूद है। मासिक सदस्यता की कीमत 299 रुपये है, तिमाही सदस्यता 599 रुपये में मिलती है। वार्षिक सदस्यता 1499 में मौजूद है। अमेजन ने 799 रुपये की वार्षिक प्राइम लाइट योजना और 399 रुपये की प्राइम शॉपिंग योजना भी शुरू की है।

Advertisements