हरियाणा में वोटिंग से पहले बीजेपी को झटका, फिर से कांग्रेस में शामिल हुए अशोक तंवर

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार (5 अक्टूबर) को वोटिंग कराई जानी है, और इसके लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम चरण में है. लेकिन नेताओं का दलबदलने का सिलसिला चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक बना हुआ है. एक दिन पहले बुधवार को हरियाणा में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी ने पाला बदलते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया. वहीं चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अशोक तंवर ने भी पाला बदल लिया. तंवर भारतीय जनता पार्टी (BJP) का साथ महज 8 महीने में छोड़ते हुए फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए.

Advertisements
Advertisement