iPhone यूजर्स को झटका: तुरंत अपडेट करें डिवाइस नहीं तो हो सकता है ये बड़ा नुकसान, जानें क्या है खतरा

iOS 18.6.2: Apple ने iPhone यूज़र्स के लिए ताज़ा iOS 18.6.2 अपडेट जारी किया है. कंपनी ने साफ कहा है कि यह अपडेट तुरंत इंस्टॉल करना बेहद ज़रूरी है क्योंकि इसमें गंभीर सुरक्षा खामियों को दूर किया गया है. दरअसल, Apple को ऐसे साइबर हमलों की जानकारी मिली है जो बेहद जटिल तरीके से चुनिंदा यूज़र्स को निशाना बना रहे थे.

बड़ी सुरक्षा कमजोरी का खुलासा

Apple के अनुसार यह खामी ख़ास तरह की इमेज फ़ाइलों से जुड़ी हुई है. इन फाइलों को प्रोसेस करते समय iPhone की मेमोरी करप्ट हो सकती है जिससे हैकर्स को डिवाइस तक पहुँचने का मौका मिल सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बग का इस्तेमाल पहले ही कुछ एडवांस्ड अटैक्स में किया जा चुका है. यही वजह है कि Apple ने इस अपडेट को तुरंत लागू करने की अपील की है.

किन iPhones के लिए उपलब्ध है iOS 18.6.2?

यह अपडेट iPhone Xs से लेकर नए iPhone 16 Pro Max तक लगभग सभी मॉडलों के लिए जारी किया गया है. यानी अगर आपका iPhone इन मॉडलों में आता है तो इसे तुरंत इंस्टॉल करना ही बेहतर है.

ऐसे करें iPhone अपडेट

  • अपने iPhone में Settings खोलें.
  • General विकल्प पर जाएं.
  • Software Update पर क्लिक करें.
  • यहां iOS 18.6.2 का नया अपडेट दिखेगा.
  • पासकोड डालकर डाउनलोड को ऑथेंटिकेट करें.
  • iPhone रीबूट होने के बाद अपडेट इंस्टॉल हो जाएगा.

आने वाले iOS वर्ज़न की झलक

जहां iOS 18.6.2 सुरक्षा पर केंद्रित है, वहीं Apple iOS 26 के बीटा वर्ज़न पर भी काम कर रहा है. इसका चौथा चरण जारी हो चुका है जिसमें Adaptive Power Mode और Liquid Design Intro Video जैसे नए फीचर्स शामिल हैं.

Adaptive Power Mode फीचर खासतौर पर AI-सपोर्टेड iPhones (iPhone 15 Pro और उससे नए मॉडल्स) के लिए है. Adaptive Power Mode बैटरी सेटिंग्स में छोटा-सा बदलाव करता है जिससे फोन की परफॉर्मेंस थोड़ी एडजस्ट होकर बैटरी बैकअप ज्यादा मिलता है.

Advertisements
Advertisement