Vayam Bharat

रीवा 4 स्कूली बच्चों की मौत से सहमा, मूसलाधार बारिश में स्कूल से सटे मकान की दीवार ढही

रीवा। जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. यहां स्थित एक निजी स्कूल के कई छात्र हादसे का शिकार हो गए. स्कूल के बगल के मकान की दीवार ढहने से 4 बच्चों की मौत हो गई. कई बच्चे दीवार के मलबे के नीचे जब गए. सूचना मिलते ही कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य का निरीक्षण किया. स्थानीय लोगों ने जांबाजी दिखाते हुए मलबे में दबे बच्चो को बाहर निकाला और पास के अस्पताल ले गए. बच्चों का इलाज जारी है.

Advertisement

स्कूल की छुट्टी होते ही हादसा

स्कूल से छुट्टी होने बाद बच्चे बच्चे अपने घर की ओर जा रहे थे कि इसी दौरान स्कूल के बगल में स्थित एक घर की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई. इस हादसे में कई बच्चे दीवार के मलबे में दब गए. 15 बच्चों की हालत गंभीर बताई गई है. जानकारी के मुताबिक ग्राम गढ़ नईगढ़ी मोड़ पर निजी स्कूल के पास दीवार ढहने से ये हादसा हुआ. मलबे में 19 बच्चे दब गए. इनमें से 4 बच्चों ने मौके पर दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है कि इमारत बहुत जर्जर थी. तेज बारिश के कारण इसकी दीवार नमी नहीं झेल पाई.

गंभीर घायल बच्चे संजय गांधी अस्पताल रेफर

ग्रामीणों ने फुर्ती दिखाते हुए घायल बच्चों को गंगेव के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. इसके बाद गंभीर घायलों को संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों के शवों को ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया. रीवा के पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह का कहना है कि जांच बाद में की जाएगी , सबसे पहले बच्चों की सेहत पर नजर है. वहीं, गांव में इस हादसे के बाद शोक की लहर फैल गई.

Advertisements