बरेली : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली के फतेहगंज पूर्वी में एक दर्दनाक हादसे में 13 वर्षीय किशोर की करंट लगने से मौत हो गई. मंगलवार शाम की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.घटना फतेहगंज पूर्वी के गांव बाकरगंज में हुई जहां ओमकार का पुत्र मोहनलाल पड़ोसी दीपक के ई रिक्शा को धो रहा था दुर्भाग्य से उस समय ई रिक्शा बिजली की चार्जिंग पॉइंट से जुड़ा हुआ था धुलाई के दौरान अचानक ई रिक्शा में करंट आ गया.
और मोहनलाल इसकी चपेट में आ गया. करंट लगने से वह जमीन पर गिर गया और तड़पने लगा हादसे के बाद दीपक और उसके परिवार के लोग मौके से फरार हो गए जबकि मोहनलाल वहीं पड़ा रहा.
सूचना मिलते ही परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल ले गए लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पंचनामा कर के पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, हादसे के बाद मृतक के परिवार मे कोहराम मचा हुआ है.