स्कूल में दिल दहलाने वाला हादसा, दांतारामगढ़ में 9 साल की बच्ची की टिफिन खोलते ही हार्ट अटैक से मौत

सीकर: जिले के दांतारामगढ़ में बुधवार को एक 9 साल की बच्ची की हार्ट अटैक से मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लंच टाइम के दौरान खाना खाने कक्षा में बैठी बच्ची को अचानक अटैक आया और वह जमीन पर गिर गई. बाद में जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर स्कूल दांतारामगढ़ में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली 9 वर्षीय प्राची कुमावत पुत्री पप्पू कुमार निवासी भोमिया जी की ढाणी सुबह 11 बजे के करीब स्कूल में इंटरवेल के दौरान सभी बच्चों के साथ कक्षा में खाना खाने के लिए बैठी थी. इसी दौरान उसने अपना टिफिन खोला ही था, कि वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई और खाना बिखर गया.

बच्चों की सूचना पर अध्यापक मौके पर पहुंचे और उसे स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर वह कुछ देर बाद सामान्य हो गई और चिकित्सकों ने उसे सीकर ले जाने की सलाह दी. इसके बाद उसे सीकर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

दांतारामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आरके जांगिड़ ने बताया कि बच्ची को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था, उसे हार्ट अटैक आया था. प्राथमिक उपचार के बाद वह सामान्य हो गई थी तो उसे सीकर रैफर किया गया था.

Advertisements